


ट्रांसपोर्ट नगर प्रियदर्शनी इंदिरा स्टेडियम के सामने में अशोक लीलैंड के नए रिटेल शोरूम श्री कृष्णा इंटरप्राइजेज का उद्घाटन नागपुर से आए कंपनी के गुरचरण सिंह अजय नाराणकर एवं रोबिन डेविट के हाथों हुआ शोरूम के संचालक पवन अग्रवाल ने बताया कि कोरबा जिला एक औद्योगिक नगरी होने के कारण अशोक लीलैंड की गाड़ियां बहुतायत मात्रा में यह कार्य करती हैं अक्सर देखा गया कि पार्ट्स की कमी की वजह से गाड़ियों के संचालक परेशान रहते थे अब हमारी कोशिश रहेगी कि सभी गाड़ियों के पार्ट्स हमारे संस्थान में उपलब्ध हैं एवं हम कोरबावासियों को एक उच्च स्तरीय सेवा प्रदान कर सकें