नगर पालिक निगम कोरबा के जिला योजना समिति के सदस्यों के लिए हुआ चुनाव
अजय प्रसाद कॉन्ग्रेस कमलादेवी भाजपा से एवं धनसाए साहू निर्दलीय निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं गौरतलब है कि योजना समिति के चुनाव में निर्दलीय सहित छह लोगों ने अपने नाम दीया था जिसमें से यह तीन प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए
जिला पंचायत एवं नगरीय निकाय के निर्वाचित सदस्यों द्वारा जिला योजना समिति के सदस्यों का चुनाव किया गया जिला योजना समिति कोरबा के लिये जिला पंचायतों के सदस्यों के बीच से आठ सदस्य एवं नगरीय क्षेत्रों के निर्वाचित पार्षदों के बीच से नगर निगम से तीन एवं नगर पालिका परिषद, नगर पंचायतों से एक सदस्य का निर्वाचन किया जाएगा: नगरीय निकाय से 4 सदस्य चुनने पार्षद टीपी नगर के राजीव ऑडिटोरियम में जुटेंगे। भाजपा और कांग्रेस के जनप्रतिनिधि एक बार फिर पार्षदों के बीच से 4 सदस्यों का चुनाव होना है। इसकी प्रक्रिया दोपहर 12 बजे नामांकन के साथ शुरू होगा। दोपहर 2 बजे नाम वापसी का समय निर्धारित है। जरूरत पड़ने पर दोपहर 3 बजे तक मतदान कराया जाएगा। इसके बाद वोटों की गिनती होगी।