नमस्ते कोरबा ::सभी प्रदेशवासियों को चैत्र नवरात्री, गुड़ी पड़वा एवं हिंदू नव वर्ष की ढेर सारी शुभकामनाएं | यह पावन पर्व हमें आत्मिक शुद्धता एवं सदाचरण की प्रेरणा प्रदान करता है। माता रानी की असीम कृपा आप सभी पर सदा बनी रहे और आप सभी विश्वव्यापी महामारी से मुक्त हो। आप सभी को उगादि पर्व एवं चेट्री चंद जयंती की भी ढेरो शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए कहा कि आप सभी घर पर रहतेेे हुए माता रानी की आराधना करें एवं माता रानी से कोरोना महामारी को दूर भगाने के लिए मंगल कामना करें.
