नमस्ते कोरबा:: कुछ दिन पूर्व जंगली फैमिली हेल्प फाउंडेशन के द्वारा शिवाजी नगर निवासी गौरव मिश्रा जो कि हृदय रोग से पीड़ित थे.इलाज और आपरेशन के लिए लोगों से आर्थिक सहायता और दुवाओ की मांग की थी , जंगली फैमिली के सदस्यों का यह प्रयास रंग लाया और गौरव मिश्रा स्वस्थ्य होकर अपने आपरेशन के पश्चात अपने घर पहुच गए है , वे अभी स्वस्थ्य है , समिति के सदस्य एवं गौरव मिश्रा के परिवार जनों ने दुआ और दान के लिए सभी दानदाताओ और दुआकर्ताओ का दिल से आभार व्यक्त किया है.
