Wednesday, August 20, 2025

जंगली फैमिली ने मनाया ग्रामीण बच्चों के साथ 72 वां गणतंत्र दिवस

Must Read
नमस्ते कोरबा ::जंगली फैमिली ने ग्रामीण बच्चो के साथ मनाया गणतंत्र दिवस
शहर के समाजसेवी संस्था जंगली फैमिली के द्वारा इस वर्ष के गणतंत्र दिवस के अवसर पर दूरस्थ ग्राम खेतार में ग्रामीणों और बच्चो के बीच सादगी से गणतंत्र दिवस मनाया । दूरस्थ ग्राम खेतार जो कि शहर से लगभग 25-30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है वँहा पर संस्था के सदस्यों के द्वारा बच्चो के लिए भोजन की व्यवस्था की , संस्था के सदस्यों ने ग्राम में ही भोजन बनाकर बच्चो और उनको परिजनों को भोजन कराया उसके साथ ही साथ उन्हें झंडा , चॉक्लेट , कॉपी , पेंसिल , रबर , कटर इत्यादि सामानों का वितरण कर ग्रामीण इलाकों के बच्चो को अध्यययन के लिए प्रेरित किया और उन्हें समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का प्रयास किया । इस अवसर पर जंगली फैमिली के सभी सदस्यों ने इस कार्यक्रम में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया और समाज मे त्योहारों को एक नए ढंग से मनाने का मिसाल पेश किया और संस्था के सदस्यों ने कहा कि एक ओर जहां आज लोग अपने दुनिया में व्यस्त है वही दूसरी ओर हमारी संस्था त्योहारों को दूरस्थ ग्रामो में बच्चो के बीच मनाने हेतु प्रतिबद्ध है । जंगली फैमिली आगामी समय में सदैव समाज में ग्रामीण इलाकों मे जाकर ग्रामीणों को शहर के मुख्य धारा से जोड़ने का प्रयास करते रहेगी ।
- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,930SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

अशोक वाटिका संचालन पर विपक्ष का सवाल,सुबह फ्री तो शाम को क्यों नहीं?  

अशोक वाटिका संचालन पर विपक्ष का सवाल,सुबह फ्री तो शाम को क्यों नहीं? नमस्ते कोरबा - नगर पालिक निगम के...

More Articles Like This

- Advertisement -