
पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक योगेश साहू के मार्गदर्शन में पुलिस चौकी – मानिकपुर द्वारा आज दिनांक 10/10/ 2021 को ग्राम- ढेलवाडीह में चलित थाना लगाया गया, जिसमें आसपास के ग्रामीण महिलाएं एवं पुरुष, नव युवा वर्ग सम्मिलित हुए सभी ग्रामीणों का समस्या सुना गया तथा कानून के बारे में जानकारी दी गई, गांव में होने वाले छोटी-छोटी घटनाएं जैसे सर्पदंश पर तत्काल उपचार कराने जिला- अस्पताल जाने तथा झाड़-फूंक पर विश्वास नहीं करने संबंधी जानकारी दिया गया, मोबाइल से होने वाले ऑनलाइन फ्रॉड ,एटीएम फ्रॉड तथा अधिक ब्याज देकर धन जमा करने संबंधी लालच देकर धन जमा कराने के प्रति सतर्क रहने तथा शासन द्वारा जनता के लिए दिए सुविधा वाहनों102,108,112,के संबंध में जानकारी से अवगत कराया गया, जेजे एक्ट( बच्चों संबंधी अपराध) टोनही एक्ट के बारे में, घरेलू हिंसा के बारे में बताया गया तथा लोगों को जागरूक रहने सतर्क किया गया







