
कोरोना वायरस के मामलों में बढ़त देखने को मिल रहा है ,चिंता की बात ये है कि राजधानी रपयुर के अलावे दुर्ग और बिलासपुर में भी तेजी से कोरोना के आंकड़े सामने आ रहे हैं। आज तो दुर्ग में बहुत ही डरावने आंकड़े आये हैं।
दुर्ग में सर्वाधिक 23 केस मिले हैं, वहीं रायपुर में 19 और बिलासपुर में 11 नये मरीज मिले हैं।94 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की आज पहचान हुई। वहीं 25 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए।