नमस्ते कोरबा :: धूम धाम के साथ रंगों का त्यौहार होली मनाया गया. हालांकि, कोरोना वायरस संक्रमण के खौफ को देखते हुए लोगों ने सावधानी बरती और भीड़ में शामिल होने से परहेज किया ,अधिकतर लोगों ने अपने घरों के भीतर ही होली खेली और सड़क पर भारी सुरक्षाबल तैनात रहा. बहुत से लोगों ने जहां पूरी तरह होली नहीं मनाई, वहीं कुछ लोग बिना रंगों के एकत्रित होकर एक दूसरे को शुभकामनाएं देते दिखाई दिए. कुछ लोगों ने केवल गुलाल से होली खेलने को प्राथमिकता दीकोरबा में होली का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. कल होलिका दहन के साथ इसका जश्न शुरू हुआ और आज रंगों से एक दूसरे को सरोवर कर होली खेली गई. लेकिन कोरोना संकट के चलते इस बार होली सावधानी के साथ मनाई जा रही है. इसके लिए जिला प्रशासन ने ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं. सार्वजनिक जगहों पर एवं समूह में होली खेलने पर पाबंदी लगाई गई ,हर वर्ष की अपेक्षा सड़कों में सन्नाटा पसरा रहा लोगों ने सोशल मीडिया के माध्यम से एक दूसरे को होली की बधाइयां दी, किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए जिला प्रशासन एवं पुलिस टीम मुस्तैदी के साथ चौक चौराहे पर डटे रहे, जिले में कहीं पर भी किसी अप्रिय वारदात की सूचना नहीं मिली
*नमस्ते कोरबा न्यूज़ की ओर से आप सभी कोरबा जिले वासियों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं*