कोरबा जिले में बुधवार को 170 कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है। बुधवार को आरटीपीसीआर एवं रैपिड एंटीजन पद्धति से कराई गई जांच में 170 संक्रमित मिले हैं। बुधवार को जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक करतला ब्लॉक से कर्रानारा शिवपुर, करतला रामपुर एवं करतला के अन्य क्षेत्र से संक्रमित मिले। कटघोरा ब्लॉक से ऑफिस कॉलोनी बांकीमोंगरा, इरीगेशन कॉलोनी दर्री, बगदेवा ढेलवाडीह, बालगी प्रोजेक्ट, चाकाबुड़ा कटघोरा, सीएसईबी कॉलोनी दर्री, ऊर्जा नगर दीपका, दर्री जमनीपाली, आदर्श नगर कुसमुंडा, गजरा कॉलोनी बांकी, घनाकछार चाकाबुड़ा, घुंचापुर बस्ती, ग्रीन पार्क होटल, एचटीपीएस कॉलोनी क्रांति नगर दर्री, जवाली बस्ती, जेंजरा कटघोरा, कसहाईपाली दीपका, कटाइनर बांकीमोंगरा, वार्ड 11 कटघोरा, कुदरीपारा बांकी, कुसमुंडा, मलगांव कटघोरा, साडा कॉलोनी जमनीपाली, एनटीपीसी जमनीपाली, पुष्पाल्लव कॉलोनी लाटा, सेमीपाली बांकीमोगरा, सेमीपाली सुमेधा, शक्ति नगर दीपका, शांति नगर बलगी, टावर मोहल्ला दीपका एवं कटघोरा के अन्य क्षेत्रो से कोरोना संक्रमित मिले है।
कोरबा से आज सीएसईबी वेस्ट, अजय आवास एमपी नगर, अमरैयापारा, बालको नगर, न्यू कॉलोनी, आरामशीन काशीनगर, भद्रापारा बालको, बरपाली, बेलगिरी बस्ती, बुधवारी बाजार, सीएसईबी कॉलोनी, डीडीएम रोड, दुरपा रोड, ईएसआईसी डिसपेंसरी, गाँधी चौक, गणेश नगर, हेरिटेज होटल, कनबेरी, कृष्णा नगर, कुदमुरा, रजगामार, मेन रोड, मानिकपुर, न्यू काशी नगर, पुलिस लाइन बालको, पंप हाउस कॉलोनी, पुरानी बस्ती, रविशंकर शुक्ल नगर, रानी रोड, राम मंदिर गली सीतामणी, साडा कॉलोनी जमनीपाली, सर्वमंगला नगर, साडा कॉलोनी, सेक्टर 03 बालको, सिंधी कॉलोनी, सोनपुरी बालको, सुभाष ब्लॉक एसईसीएल, टीपी नगर एवं अन्य क्षेत्र से संक्रमितों की पुष्टि हुई है।
Must Read
- Advertisement -
More Articles Like This
- Advertisement -