Friday, July 4, 2025

कोरबा पुलिस द्वारा बैंकों के सुरक्षा व्यवस्था का लिया गया जायजा

Must Read

लंबे समय से जो बैंक सुरक्षा आडिट को नजरअंदाज कर रहे है उन्हें सुरक्षा व्यवस्था के प्रति गंभीर रहने दी गयी हिदायत,पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर के निर्देशन और मार्गदर्शन व राजपत्रित अधिकारियों के नेतृत्व में आज कोरबा पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रों के सभी शासकीय व निजी बैंकों का सुरक्षा मानकों की समीक्षा किया गया। सुरक्षा में लापरवाही बरतने वाले बैंक मैनेजरों को सख्त हिदायत दिया गया कि अपने बैंक का सतत सुरक्षा आडिट करें और किसी भी प्रकार की खामियाँ हो उसे तत्काल दुरुस्त करें।विदित हो कि संपति संबंधी अपराधियों के लिए “”हाई वेल्यू टारगेट”” के रूप में बैंक, ज्वेलरी शाप, मोबाइल दुकान अन्य कीमती दुकान होते है जहाँ अपराधियों द्वारा रेकी कर सुरक्षा के लूप होल तलाशकर ये शातिर अपराधी आपराधिक घटना को अंजाम देते है अतः समस्त बैंक मैनेजर और बैंक कर्मचारियों का समय समय पर पुलिस विभाग द्वारा बैठक आयोजित कर उन्हें सतर्क रहने और सुरक्षा मानकों का पूर्ण पालन करते हुए सतत मॉनिटरिंग करने हेतु निर्देश जारी किया जाता है।
बैंक में CCTV कैमेरा सही जगह और व्यापक जगह को कवर करते हुए इंस्टाल हो, वही आपातकालीन समय मे बैंक का अलार्म सिस्टम अपडेट रहे, एंट्री और एक्जिट गेट में प्रॉपर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित हो, रात्रिकालीन सुरक्षा अव्यवस्था रेगुलर सुरक्षा मानकों के अनुरूप लगें हो आदि कई बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए आज कोरबा पुलिस द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में बैंकों का सघन चेकिंग पूरे जिले में किया गया।कोरबा पुलिस द्वारा बैंकों के साथ साथ समस्त दुकानों, रिहायशी इलाकों, भवनों, सार्वजनिक और निजी उपक्रमो, विभिन्न प्रतिष्ठानों, शासकीय और निजी कार्यालयों को भी संवेदनशील जगहों पर आवश्यक रूप से CCTV कैमेरा लगाने हेतु अपील किया गया है।

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,720SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

डबल इंजन की सरकार में कोरबा पहले मूसलाधार बारिश में हुआ जलमग्न : निगम नेता प्रतिपक्ष कृपाराम साहू

डबल इंजन की सरकार में कोरबा पहले मूसलाधार बारिश में हुआ जलमग्न : निगम नेता प्रतिपक्ष कृपाराम साहू नमस्ते कोरबा...

More Articles Like This

- Advertisement -