नमस्ते कोरबा
🇳🇪साइबर संगवारी अभियान🇳🇪
जागरूकता पाम्पलेट चस्पा अभियान
।।कोरबा पुलिस।।
▶️कोरबा पुलिस द्वारा प्रत्येक ATM बूथ, बैंक, वित्तीय संस्थानों के बाहर जागरूकता संदेश की जा रही चस्पा।
▶️साइबर जागरूकता संदेश जन जन तक पहुचाने कोरबा पुलिस की लोगों से अपील
▶️अपरिचित व्यक्तियों, संस्थानों से ऑनलाइन सौदा और वित्तीय लेनदेन करते समय बरते सावधानी
▶️फोन, एप, फसेबूक, ट्विटर, इंस्टाग्राम आदि में महत्वपूर्ण जानकारियाँ शेयर करने से बचें
वर्तमान में साइबर अपराध, धोखाधड़ी के बढ़ते प्रकरणों को देखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिषेक मीना सर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कीर्तन राठौर सर के निर्देशन पर साइबर नोडल अधिकारी रामगोपाल करियारे उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय के मार्गदर्शन में समस्त बैंक एटीएम बूथ वित्तीय संस्थान एवं अन्य सार्वजनिक जगहों पर साइबर से संबंधी जागरूकता संदेश पाम्पलेट चस्पा की जा रही है वहीं पर आम जनमानस को भी इस कार्य हेतु सहयोग करने अपील किया जा रहा है।
*विदित हो कि वर्तमान में वित्तीय लेनदेन और वस्तुओं का विनिमय आन लाइन के माध्यम से बहुतायत में होने के कारण आम जनता के साथ बैंकिंग फ्रॉड, मोबाइल फ्रॉड, ATM फ्रॉड, सॉफ्टवेयर व ऐप डाउनलोड में ठगी, आन लाइन शेयर मार्केट से सम्बन्धित ठगी, Pay TM के माध्यम से ठगी, फेस बुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, व्हाट्सअप, ईमेल, gmail, प्ले स्टोर डाउन लोडिंग आदि के माध्यम से ठगी साइबर अपराधियों द्वारा ग्राहकों को प्रलोभन देकर किया जा रहा है, अतः कोरबा पुलिस द्वारा इस हेतु विभिन्न माध्यमों से जागरूकता सन्देश दिया जा रहा है*
*उक्त सावधानियों को ध्यान में रखते हुए 1.नौकरी लगाने के नाम पर, 2. बैंक एकाउंट की "के वाय सी" अपडेट करने के नाम पर, 3. लॉटरी लगने के नाम पर, 4. ऑनलाइन लोन स्वीकृत करने के नाम पर, 5.ऑनलाइन पार्सल बूकिंग के नाम पर, 6.सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर आम जनता के साथ हो रही धोखाधड़ी के संबंध में जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है*,
*साथ ही आम जनता से अपील की जा रही है कि सायबर अपराधियों द्वारा दिये जा रहे आकर्षक/लुभावने झांसों में न फसते हुए मेहनत से कमाई गयी धनराशि को अपने पास सुरक्षित रखे और किसी भी प्रकार की ठगी होने पर शीघ्र ही थाना ,चौकी और पुलिस सहायता केंद्र को सूचित करें ताकि तत्परता से कार्यवाही कर अपराधियों पर अंकुश लगाया जा सके।*
*उक्त अपराधों को देखते हुए कोरबा पुलिस द्वारा जागरूकता सन्देश पाम्पलेट प्रत्येक बैंक, ATMबूथ, वित्तीय संस्थानों और सार्वजनिक जगहों पर चस्पा की जा रही है। जानकारी और जागरुकता के साथ साथ घटित अपराधों की जानकारी त्वरित पुलिस के संज्ञान में लाकर साइबर अपराध, बैंकिंग फ्रॉड, ATM फ्रॉड, मोबाइल फ्रॉड जैसे अपराधों से बची जा सकती है.....*
*कोरबा पुलिस द्वारा साइबर संगवारी जागरूकता क्रार्यक्रम के तहत समस्त थाना, चौकी, पुलिस सहायता केंद्र प्रभारियों और स्टाफ के माध्यम से शहर के ATM बूथ,बैंकिंग और वित्तीय संस्थान, सार्वजनिक स्थलों पर सायबर जागरूकता संबंधी फ्लेक्सियाँ और पाम्लेट चस्पा किया जा रहा है। साथ ही सभी प्रभारियों द्वारा नागरिकों को साइबर अपराध से बचने हेतु मीटिंग और शिविर आयोजित करके समझाइस भी दिया जा रहा है।*
*आम नागरिकों से अपील अपने बैंक पास बुक नम्बर, पासवर्ड, OTP नम्बर, ATM के नंबर, अनजान व्यक्तियों को मोबाइल नंबर, ई -मेल आई डी, आधार कार्ड नम्बर, KYC, आदि का डिटेल बिल्कुल नही देवें। मोबाइल में एप डाउनलोड करते समय जो जानकारी मांगी जा रही है उसमें अपने गोपनीय और महत्वपूर्ण जानकारी शेयर न करे, बच्चों को मोबाइल फोन देते समय आन लाइन कोई वित्तीय लेन देन तो नही हो रहा है इसका ध्यान रखें।*