Friday, November 22, 2024

कोरबा जिले में कोरोना ने अभी तक का सभी रिकॉर्ड तोड़ा

Must Read

कोरबा जिले में कोरोना संक्रामक बीमारी ने बुधवार को अब तक के सभी रिकार्ड तोड़ते हुए 300 का आंकड़ा बनाया है। जिले के करतला ब्लॉक अंतर्गत ग्राम कराईनारा, रामपुर, बेहरचुआं, चाम्पा, तुमान, जमनीपाली, बांधापाली, अखरापाली, बरपाली, नवाडीह, केरवाद्वारी, कसाईपाली, सलिहापारा, बनखेता तुमान से कुल 26 संक्रमित मिले हैं।
कटघोरा ब्लॉक के एचटीपीएस कालोनी, बांकीमोंगरा, जमनीपाली, कैलाश विहार पश्चिम, गेवरा बस्ती, विकास नगर कुसमुण्डा, सेमीपाली सुमेधा, प्रेम नगर सुराकछार, आदर्श नगर, प्रकाश पेट्रोल पंप, बांकी, बांकी साइड, ऊर्जा नगर, दीपका कालोनी, आजाद चौक, प्रगति नगर, मड़वाढोढ़ा, सीआईएसएफ गेवरा व दीपका, कटघोरा, अयोध्यापुरी, लाटा नगर जमनीपाली, छुरी, बलगी कालोनी, दर्री वार्ड-45, कुसमुण्डा कालोनी, एचटीपीपी दर्री, ईरीगेशन कालोनी दर्री, के-2 विहार, कोरबा पश्चिम, कुसमुण्डा, ग्राम देवरी चाकाबुड़ा, सीईटीआई गेवरा, दीपका मेस, गेवरा बस्ती, सुभाष नगर दीपका, ऑटो सेक्शन एसईसीएल दीपका, कटघोरा रोड दीपका, जवाली बस्ती, नेहरू नगर कुसमुण्डा, धरमपुर गेवरा बस्ती, सुराकछार, बलगीखार, जमनीपाली, कटईनार बांकी, गेवरा बस्ती, चैतमा कैम्प, गजरा कालोनी बांकी, एनटीपीसी, यमुना विहार, कावेरी विहार, जैलगांव चौक अयोध्यापुरी, सरस्वती विहार से संक्रमित मिले हैं। कोरबा ब्लाक के सीएसईबी कालोनी रिसदी, बालको आवासीय कालोनी, भदरापारा, एमपी नगर, गांधी निवास, हाउसिंग बोर्ड बालको के पीछे, बालाजी पेट्रोल पंप के पीछे, टीपी नगर, पावरहाउस रोड, कोरबा, मेन रोड कोरबा, अग्रसेन चौक, राताखार, एसबीएस कालोनी, पुरानी बस्ती, शिवाजी नगर, इंदिरा नगर चर्च के पास बालको, निहारिका, हाउसिंग बोर्ड कोरबा, गायत्री नगर रजगामार, नेहरू नगर, कोसाबाड़ी, न्यू कांशी नगर, तुलसी नगर, न्यू कोरबा हॉस्पिटल, हाउसिंग बोर्ड कालोनी रामपुर, परसाभाठा, न्यू हाउसिंग बोर्ड कोरबा, साडा कालोनी, आरएसएस नगर, नेहरू नगर बालको, संजय नगर, आरपी नगर, एसईसीएल, पुलिस लाइन, पथर्रीपारा, खरमोरा, आईटीआई रामपुर, ग्राम रौनाढाप भैसमा, जंगल कालोनी, निहारिका, बेलाकछार, रामपुर हनुमान मंदिर, आरा मशीन, ग्राम खोड्डल, धनगांव, जामबहार, सरईडीह, दादरकला, सीतामणी, अमरैयापारा, गोल्डी च्वाइस सेंटर मुड़ापार, ग्राम रूकबहरी, शांति नगर, ढोढ़ीपारा, पताढ़ी, मानस नगर, हाउसिंग बोर्ड रिसदी, बरीडीह कुदुरमाल, पाली ब्लॉक के अमगांव, सिरकी, हरदीबाजार, सरईपाली, वार्ड-7, राहाडीह, बांधाखार, पाली बाजार चौक, पोड़ीउपरोड़ा ब्लाक के पोड़ीउपरोड़ा, पसान से ये सभी संक्रमित मिले हैं। संक्रमितों को उनमें संक्रमण के लक्षण के अनुसार होम आईसोलेशन पर रखने अथवा कोविड अस्पताल में भर्ती कराने की तैयारी की जा रही है।

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

3,500SubscribersSubscribe
Latest News

छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम बेमेतरा से रायपुर लौटते वक्त सड़क हादसे में घायल

छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम बेमेतरा से रायपुर लौटते वक्त सड़क हादसे में घायल नमस्ते कोरबा : छत्तीसगढ़ के...

More Articles Like This

- Advertisement -