Monday, August 18, 2025

*कोरबा के शिक्षा विभाग में अंगद की तरह जमे अधिकारियों की वजह से ग्रामीण क्षेत्रों की शिक्षा व्यवस्था चरमराई*

Must Read

 

नमस्ते कोरबा  :- कोरबा के ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी शिक्षा व्यवस्था दम तोड़ती नजर आ रही है, जिसका एक बहुत बड़ा कारण शिक्षा विभाग में अंगद की तरह बैठे अधिकारियों की वजह से है जो पूरा कार्य केवल अपने चेंबर में बैठकर करते हैं जिन्हें ग्रामीण क्षेत्रों से कोई का सरोकार नहीं है ऐसा लगता है,

 

ग्रामीण क्षेत्रों से लगातार ऐसे वीडियो फोटो वायरल हो रहे हैं जिनसे उन क्षेत्रों की शिक्षा व्यवस्था पर सवाल उठना लाजमी है, ऐसा ही नजारा कोरबा विकासखंड के ग्राम धनपुरी के सरकारी स्कूल का है जहां स्कूल में 2 शिक्षक पदस्थ है जिनका कार्यालयीन समय सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक रहता है परंतु शिक्षक किसी ना किसी वजह से स्कूल से हमेशा नदारद रहते हैं ऐसा हम नहीं वहां पढ़ने वाले बच्चे बताते हैं,

जब मीडियाकर्मियों ने स्कूल की वास्तविकता जानने का प्रयास किया तो जो चीजें सामने आई वह ग्रामीण शिक्षा व्यवस्था पर एक जोरदार तमाचा है,

 

धनपुरी के स्कूल में मध्यान भोजन के बाद शिक्षकों की अनुपस्थिति में स्कूल के बच्चों से ही बर्तनों को साफ करने के अलावा अन्य काम भी कराए जा रहे हैं,

 

इस संबंध में जब हमने जिला शिक्षा अधिकारी से बात की तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस मामले की जानकारी मीडिया के माध्यम से चली है जिस पर जांच कराई जाएगी और जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी

 

अब यहां सवाल यह उठता है कि क्या जिला शिक्षा विभाग ग्रामीण क्षेत्रों की मॉनिटरिंग नहीं कर रहा है,जो इस तरह के कृत्य उनकी नजरों पर नहीं आते या फिर जानबूझकर ग्रामीण क्षेत्रों की शिक्षकों की कारगुजारी शिक्षा विभाग द्वारा अनदेखी की जा रही है, जानकारी के मुताबिक शिक्षा विभाग द्वारा अधिकारी नियुक्त कर ग्रामीण क्षेत्रों की मॉनिटरिंग कराई जा रही है परंतु ऐसा लगता है यह मॉनिटरिंग केवल कागजों तक सीमित है, बरहाल मामला जो भी हो इस मामले में शिक्षा विभाग किस तरीके का कार्यवाही करता है वह देखने योग्य होगा

पूरी खबर देखें विस्तार से आज शाम हमारे यूट्यूब चैनल नमस्ते कोरबा पर

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,930SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

कोरबा का सीएसईबी चौक,पुलिस चौकी के सामने ही ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है,

कोरबा का सीएसईबी चौक,पुलिस चौकी के सामने ही ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है, नमस्ते कोरबा :- शहर...

More Articles Like This

- Advertisement -