नमस्ते कोरबा – आपने मॉडल्स को रैंप पर कैट वॉक करते तो जरूर देखा होगा। जो विशेष डिजाइनरों द्वारा बनाए गए पोशाक पहन कर फैशन का जलवा बिखेरती है। कोरबा जिले में भी एक फैशन शो आयोजित किया गया। मगर इस शो में रैंप वाक करने वाले कोई मॉडल नही बल्कि स्कूली बच्चे थे। सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले पहली से पांचवी कक्षा के नन्हे मुन्हे बच्चो ने रैंप वाक किया। अपने पिता का गमछा और मां की साड़ी पहनकर बच्चो ने खूब जलवा बिखेरा। मासूम बच्चों के चेहरे के एक्सप्रेशन को देखकर ऐसा लगा मानो ये लोग सालो से प्रेक्टिस कर रहे है।
ये दिलचस्प तस्वीर जंगल और पहाड़ियों से घिरे गड़कटरा गांव में संचालित सरकारी प्राथमिक स्कूल का है। मौका था कृष्ण जन्माष्टमी का। स्कूल के शिक्षक श्रीकांत सिंह ने स्कूल में कृष्ण जन्मोत्सव मनाया। इस मौके को विशेष यादगार बनाने के लिए लिए शिकांत से नौनिहालों को रैंप पर उतारा। ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।