Monday, December 29, 2025

कोरबा की बेटी को भी है न्याय की तलाश, भाजपा पार्षदों और नागरिकों ने एसपी को ज्ञापन सौंपा

Must Read

नमस्ते कोरबा :- कोरबा के वार्ड नंबर 10 सीतामढ़ी क्षेत्र की प्रियंका की संदिग्ध मौत के मामले में अब तक कोई जांच-पड़ताल नहीं होने से इलाके के लोग नाराज हैं। अब इस मामले को लेकर भाजपा पार्षदों और नागरिकों ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा। लोगों की मांग है कि प्रियंका के हत्यारों उसकी तलाश की जानी चाहिए।

विश्वकर्मा पूजा के दिन सीतामढ़ी की प्रियंका ट्यूशन के लिए निकली थी और उसके बाद वह घर नहीं लौटी ।अगले दिन की मौत की सूचना परिजनों को मिली। प्रियंका के पिता ने बताया कि इस मामले की जांच पड़ताल ठीक तरह से नहीं हो रही है। भारतीय जनता पार्टी की पुलिस से मांग है की प्रियंका की मौत से जुड़े सभी पहलुओं उसकी गहराई से जांच पड़ताल करने के साथ दोषियों को दंडित किया जाना चाहिए।

इससे पहले कई मौकों पर प्रियंका को न्याय दिलवाने के लिए अलग-अलग स्तर पर काम किया गया है और अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा गए। इन सबके बावजूद कोई परिणाम सामने नहीं आ सके। अब जबकि भाजपा नेताओं और नागरिकों ने एक बार फिर पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर विषय उनके संज्ञान में लाया है , तब देखना होगा कि क्या कुछ प्रगति नजर आती है।

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,390SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

आकांक्षा सेल्स कॉरपोरेशन का शटर तोड़कर 80 हजार नकद,लैपटॉप सहित DVR ले उड़े चोर

आकांक्षा सेल्स कॉरपोरेशन का शटर तोड़कर 80 हजार नकद,लैपटॉप सहित DVR ले उड़े चोर नमस्ते कोरबा :- सीएसईबी चौकी क्षेत्र...

More Articles Like This

- Advertisement -