Thursday, October 17, 2024

कृत्रिम हाथ एवं कृत्रिम पैर का निःशुल्क प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन

Must Read

नमस्ते कोरबा:- राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के सहयोग से रोटरी क्लब ऑफ कोरबा, रोटरी क्लब ऑफ बिलासपुर, अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद एवं छत्तीसगढ़ शासन के संयुक्त तत्वाधान में कृत्रिम हाथ एवं कृत्रिम पैर का निःशुल्क प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन दिनांक 04 दिसम्बर 2022 से 08 दिसम्बर 2022 तक चार दिनों तक के लिए किया गया है।
शिविर का आयोजन प्रिय दर्शनी इंदिरा स्टेडियम में प्रातः 08ः00 बजे पंजीयन किया जावेगा तत्पश्चात् प्रातः 11ः00 बजे राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्य अतित्थ्य में शिविर का शुभारंभ होगा। रोटरी क्लब ऑफ कोरबा के प्रोग्राम डायरेक्टर संजय बुधिया ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर का सफल आयोजन रोटरी क्लब ऑफ जामनगर एवं जैन सोशल ग्रुप नवानगर जामनगर के मार्गदर्शन में होगा।
उन्होने बताया कि जिन लोगों के हाथ व पैर नही है वे इस शिविर में आकर लाभ उठा सकते हैं। इस कृत्रिम हाथ के माध्यम से पेन पकड़कर लिख सकेंगे वहीं ग्लास, कप, चम्मच, ब्रश, वाहन स्टेयरिंग, कम्प्यूटर, मोबाईल आदि का आसानी से उपयोग किया जा सकेगा तथा कृत्रिम पैर के द्वारा हितग्राही बगैर बैशाखी एवं सहारे के चल सकेंगे, सायकल चला सकेंगे, घुटने मोड़ सकेंगे, पालथी लगाकर बैठ सकेंगे, खेल-कूद कर सकेंगे, सिढ़ी चढ़ सकेंगे।
संजय बुधिया ने बताया कि 04 दिसम्बर 2022 को सुबह 09ः00 बजे से पंजीयन कर नापी लिया जावेगा। पंजीयन हेतू संजय अग्रवाल-9827114280, पारस जैन-93298772807, सतनाम सिंह-9399027449, प्रेम गुप्ता-7587136374, रजनीश अग्रवाल-8319112677, मनीष अग्रवाल-9753707070 से सम्पर्क किया जा सकता है। शिविर के सफल आयोजन के लिए डॉ. बी. बी. बोर्डे, नितिन विजय चतुर्वेदी, मदन मोहन अग्रवाल, राजेन्द्र अग्रवाल, डी. पी. गुप्ता, श्रीमती हमीदा सिद्धिकी, आशीष अग्रवाल, पवन नालोटिया का अथक प्रयास सराहनीय है।
शिविर के प्रथम दिवस 04 दिसम्बर 2022 दिन रविवार को राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल-मुख्य अतिथि, सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत-अध्यक्षता, महापौर राजकिशोर प्रसाद एवं अग्रवाल सभा अध्यक्ष श्रीकांत बुधिया विशिष्ट अतिथि होंगे। कार्यक्रम के संयोजक पवन नालोटिया ने जिले के सभी जनप्रतिनिधियों, एल्डरमेन, पार्षद गणों को आमंत्रित करते हुए अपने अपने क्षेत्र के जरूरतमंद हितग्राहियों को शिविर स्थल पर भेजने आग्रह किया है।

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

3,330SubscribersSubscribe
Latest News

*झारखण्ड दौरे पर निकले जयसिंह अग्रवाल का जशपुर-कुनकुरी में कांग्रेसियों ने किया स्वागत, चर्चा में कहा- पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव में करें कड़ी...

*झारखण्ड दौरे पर निकले जयसिंह अग्रवाल का जशपुर-कुनकुरी में कांग्रेसियों ने किया स्वागत, चर्चा में कहा- पंचायत एवं नगरीय...

More Articles Like This

- Advertisement -