Wednesday, December 31, 2025

*कांग्रेस सेवा दल का अध्यक्ष बता युवक से नौकरी लगाने के नाम पर कि लाखों रुपए की धोखाधड़ी*

Must Read

नमस्ते कोरबा :: बालको थानां क्षेत्र अंतर्गत बालको भदरापारा में निवासी मनीष कुमार कसेर पिता मनोज कुमार कसेर उम्र 29 वर्ष अपने परिवार के साथ रहता है । जिसकी मुलाकात 2018 में प्रदीप पुराने नामक व्यक्ति से हुआ प्रदीप पुराने अक्सर मनीष कसेर के घर आया करता था , प्रदीप पुराने अपने आप को कांग्रेस सेवा दल का अध्यक्ष बताकर अपना पहुँच छत्तीसगढ़ शासन के वरिष्ठ अधिकारियों से होना बताया तथा मनीष की नौकरी कलेक्ट्रेट में चपरासी के पोस्ट में लगाने की बात कही । जिसमे 3 लाख रुपए की मांग की जिसमे 2 लाख40 हजार की व्यवस्था किसी तरह मनीष के पिता जी द्वारा प्रदीप पुराने को दिया गया बाकी के 60 हजार रुपये नौकरी लग जाने के बाद देना कहकर प्रदीप पुराने 2 लाख 40 हजार रुपये ले गया । छः महीने के भीतर कलेक्ट्रेट में चपरासी के पद पर नौकरी लगवा देगा , छः महीने के बाद जब नौकरी का कुछ पता नहीं चला ,तब मनीष अपने पिता जी द्वारा दिये गए पैसों की मांग की ,तब प्रदीप पुराने द्वारा आज दूंगा कल दूंगा करके पैसा वापस नहीं किया गया , मनीष कसेर को न ही अपना पैसा मिला न ही नौकरी । जिसकी शिकायत थाना बालको को दे दी गई है पुलिस प्रदीप पुराने की तलाश कर रही है ।

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,390SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

*कोरबा पूर्वांचल सर्वसमाज विकास समिति की बैठक संपन्न*

*कोरबा पूर्वांचल सर्वसमाज विकास समिति की बैठक संपन्न* नमस्ते कोरबा : कोरबा पूर्वांचल सर्वसमाज विकास समिति के केन्द्रीय कार्यालय राजेन्द्र...

More Articles Like This

- Advertisement -