Friday, November 22, 2024

एक रुपया और एक पईली धान लेकर एनएसयूआई ने किया किसानों का समर्थन

Must Read

नमस्ते कोरबा :कोरबा जिला एनएसयूआई अध्यक्ष मसूद अहसन एवं उनके साथियों ने धन मंडी में जाकर किसानो से एक रुपये और एक पैली धान एकत्र किया ।
कार्यक्रम के तहत दिल्ली में आंदोलन में बैठे किसान जो तीन काले कानून का विरोध कर रहा है ,उनको समर्थन देने के लिए पूरे प्रदेश भर में निरंतर एन एस यू आई के सैकड़ो कार्यकर्ता प्रदेश भर के मंडी में जाकर एक रुपये और एक पैली धान की मांग करते हुए दिल्ली में बैठे किसानों के समर्थन के लिए मैदान में उतरे है और इसमें छत्तीसगढ़ के सभी किसानों का भी अहम योगदान एवं समर्थन मिल रहा है । कोरबा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले हरदीबाजार के धान खरीदी केंद्र हरदीबाजार , उतरदा , नोनबिर्रा , कोरबी के धान मंडी में एन एस यू आई के साथियों की उपस्थिति में कार्यक्रम को आगे बढ़ाया और किसानों से समर्थन के रूप में एक रुपया और एक पैली धान लिया और किसानों के साथ खड़े होने की बात कही और केंद्र सरकार से कहा कि इस काले कृषि कानून को वापस लेकर देश के अन्नदाताओं के साथ न्याय करें और शहीद किसानों के शहादत को व्यर्थ न जाने दे । इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव फ़िरोज़ अहमद , धनंजय कंवर , दविंदर सिंह , मेहशर इमाम , विनय सिंह , मनमोहन , विमल डिक्सेना , हरसेन महंत ,आशीष राठौर , इशाक खान , मनमोहन ,अनिकेत , तारेश ,मयंक ,सिद्धार्थ,लक्ष्मी बंजारे ,भानु ,सूर्यकांत , प्रमोद ,
प्रतिभा , निकिता सहित अन्य मुख्य रूप से उपस्थित थे ।

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

3,470SubscribersSubscribe
Latest News

फ्लोरा मैक्स कंपनी के पक्ष में एसपी कार्यालय पहुंची हजारों की तादाद में महिलाएं,वहीं दूसरी ओर पुलिस ने किया संचालक को गिरफ्तार

फ्लोरा मैक्स कंपनी के पक्ष में एसपी कार्यालय पहुंची हजारों की तादाद में महिलाएं,वहीं दूसरी ओर पुलिस ने किया...

More Articles Like This

- Advertisement -