NSUI कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि कृषि कानून के विरोध में शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे किसानों को वाहनों से रौंदकर उनकी निर्मम हत्या की गई. इतना ही नहीं शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना देने के लिए लखीमपुर खीरी जा रही एआईसीसी के महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा बर्बरतापूर्ण व अलोकतांत्रिक कार्यवाही की गई. साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार को बर्खास्तगी कि मांग की गई।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर पालिक निगम कोरबा महापौर राजकिशोर प्रसाद जी,(शहर) अध्यक्ष सपना चौहान जी, पूर्व सभापति संतोष राठौर जी, अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष मो.शाहिद जी, युवा कांग्रेस विधानसभा विजभूषण प्रसाद जी, NSUI प्रदेश सचिव राकेश पंकज जी,पवन विश्वकर्मा जी, जिला मीडिया प्रभारी पीयूष पांडेय जी,सयुक्त महामंत्री राजेश यादव जी,सह सचिव अजीत बर्मन जी, सुनिल निर्मलकर जी, नितीन चौरासीया जी,प्रशांत मूर्ति जी, ओम पटेल जी, प्रहलाद साहू जी, सुमित जायसवाल जी,गोलू राठौर जी, लक्की खूंटे जी,राहूल तिवारी जी,शरद साहु जी,राज यादव जी,वसीम अक्रम जी, विवेक श्रीवास जी एंव NSUI के पदाधिकारी कांग्रेस जन उपस्थित थे।