Tuesday, July 1, 2025

उड़ीसा की जंगलों में मिली कोरबा की युवती की अधजली लाश

Must Read

नमस्ते कोरबा  :- कोरबा की एक युवती की ओडिशा में हत्या कर दी गई है। उसकी लाश बलांगीर जिले के जंगल में अधजली अवस्था में पाई गई। रायपुर के एक बैंक में कार्यरत युवती 21 नवंबर से लापता थी। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि उसकी हत्या गोली मारकर की गई और उसे पहचाना न जा सके इसलिए लाश को जलाने का प्रयास किया गया।

पुलिस के मुताबिक रायपुर मोवा स्थित एक्सिस बैंक में कर्मचारी कोरबा निवासी तनु कुर्रे की उड़ीसा में हत्या कर दी गई। उसकी लाश बलांगीर जिले के जंगल में अधजली अवस्था में पाई गई है। वह 21 नवंबर से लापता थी। परिजनों ने इसकी शिकायत शंकर नगर थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस की छानबीन में पता चला है कि बलांगीर जिले के व्यवसायी सचिन अग्रवाल से तनु कर्रे की दोस्ती थी। तनु शंकर नगर इलाके में ही पेइंग गेस्ट में रह रही थी। यही व्यवसायी सचिन अग्रवाल के कुछ रिश्तेदार भी रहते हैं। व्यवसाय के सिलसिले सचिन का रायपुर आना  जाना लगा रहता था। दोनों की मुलाकात भी होती रहती थी। अभी हत्या की वजह का पता नहीं चला है । सचिन का भी कोई पता नहीं है। उसका मोबाइल फोन बंद है। पुलिस छानबीन में लगी हुई है

 

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,720SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

मोबाइल टॉर्च के सहारे अजगर का जोखिम भरा खतरनाक रेस्क्यु

मोबाइल टॉर्च के सहारे अजगर का जोखिम भरा खतरनाक रेस्क्यु नमस्ते कोरबा :- कोरबा जिले में जहां शहरी क्षेत्रों में...

More Articles Like This

- Advertisement -