

घर पर छठ मना रहे हैं ज्यादातर लोग
इस बार कोरोना के कारण नदी के साथ ही पार्कों में कृत्रिम घाटों में व्रतियों के जुटने पर जिला प्रशासन के द्वारा आंशिक रोक लगाई गई थी तो लोगों ने घर की छतों पर ही सूर्य को अर्घ्य देने की तैयारी की है। इसके लिए लोग बाथ टब खरीद कर लाए हैं। जिनके पास थोड़ी जमीन है उन्होंने घर परिसर में कृत्रिम तालाब भी बना लिए हैं। पूरे परिवार के साथ आस-पड़ोस के लोग भी इन तैयारियों में पूरा साथ दे रहे हैं। व्रत रखे घरों में पूरा भक्ति का माहौल है। घरों में भक्ति गीत गाए जा रहे हैं। घर-घर ठेकुआ बनाया गया।