Saturday, October 18, 2025

आदिवासी किसानों के बीच पहुचे- रामपुर विधायक एवं पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर

Must Read

नमस्ते कोरबा :: रिसदी की देबू जमीन का मामला अब थमने का नाम नही ले रहा है किसान भी अब आर पार की लड़ाई लड़ने का मन बना चुके है । किसानों का साफ कहना है कि जब एग्रीमेन्ट के हिसाब से किसी बिंदु पर काम नही किया है तो अब जमीन किस मुहं से मांगने प्रशासन आ रहा है । आज दोपहर पूर्व गृह मंत्री व रामपुर विधायक ननकीराम कंवर भी रिसदी के ग्रामीणों के बीच उपस्तिथ हुए और कहा कि ननकीराम उन तमाम लोगो के साथ है यदि प्रशासन ग्रामीणों के जमीन पर किये जा रहे समस्त प्रकार के कार्यो को बंद नही करेगा तो ग्रामीण आंदोलन पर उतरेंगे ओर ननकीराम उनके साथ रहेगा । ननकीराम ने तत्काल जिला कलेक्टर को फ़ोन लगाकर स्तिथि स्पष्ट करने व जमीन में किसी भी प्रकार के कार्यो पर रोक लगाने की मांग की । ग्रमीणों ने आशंका व्यक्त की है कि जिस तरह लॉक डाउन का दुरुपयोग कर आनन फानन में जमीन पर कब्जा जमाने का प्रयास किया जा रहा है मतलब जमीन पर भू माफियाओं की गिद्ध नजर लग गयी है व इस जमीन को किसी तरह कब्जे में लेकर उसे निजी हाथों बेचने का षड्यंत्र रचा जा रहा है ।

इस अवसर पर कोसाबाड़ी मंडल के अध्यक्ष अजय विश्वकर्मा,पार्षद अजय गौड़,लालेश कुमार दुबे, भंजन सिंह कंवर, मुरितराम साहू के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्तिथ रहे.

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,140SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

*बालको ने ‘स्वर’ हिंदी उत्सव का किया सफल आयोजन*

*बालको ने 'स्वर' हिंदी उत्सव का किया सफल आयोजन* नमस्ते कोरबा : वेदांता समूह की कंपनी भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड...

More Articles Like This

- Advertisement -