Thursday, October 16, 2025

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को ’छत्तीसगढ़ वर्चुअल योग मैराथन’ का होगा आयोजन प्रतिभागी 5 जून से 15 जून 2021 तक कर सकेंगे ऑनलाइन पंजीयन

Must Read

नमस्ते कोरबा :: राज्य शासन द्वारा 21 जून 2021 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर ’छत्तीसगढ़ वर्चुअल योग मैराथन’ का आयोजन किया जा रहा है। वर्चुअल योग मैराथन में जिले के सभी नागरिक भाग ले सकते हैं। मैराथन में शामिल होने के लिए 5 जून से 15 जून 2021 तक http://jansampark.cg.gov.in/yogwithchhattisgarh/Registration.aspx लिंक पर क्लिक कर पंजीयन कराया जा सकता है। सभी पंजीयनकर्ताओ को डिजिटल प्रणाम पत्र प्रदान किया जाएगा। साथ ही जिले के पहले 100 पंजीयनकर्ताओं को टीशर्ट भी प्रदान किया जाएगा। समाज कल्याण विभाग अंतर्गत छत्तीसगढ़ योग आयोग द्वारा आयोजित छत्तीसगढ़ वर्चुअल योग मैराथन में भाग लेने हेतु आवेदक को 21 जून को सुबह सात बजे से 22 जून सुबह सात बजे तक योगासन करते हुए अपना फोटो और वीडियो अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स फेसबुक, ट्विटर एवं इंस्टाग्राम पर #yogwithchhattisgarh  के साथ शेयर करना होगा।  इसके अलावा प्रतिभागी 15 जून तक तीन योग अभ्यासों, आसन, प्राणायाम, बंध अथवा मुद्रा का पांच मिनट का वीडियो क्लिप बनाकर ई-मेल internationalyogaday2021@gmail.com पर भेजना होगा। वीडियो संदेश में यह बताना होगा कि कैसे योग क्रियाओं ने उनके जीवन को प्रभावित किया है।
समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून सुबह सात बजे से 22 जून सुबह सात बजे तक वर्चुअल योग मैराथन अंतर्गत विशेष अभ्यास सत्र आयोजित किए जाएंगे। योग मैराथन आयुष मंत्रालय द्वारा जारी योग प्रोटोकाॅल के अनुसार आयोजित किए जाएंगे। 21 जून को योग मैराथन का सीधा प्रसारण छत्तीसगढ़ योग आयोग एवं समाज कल्याण संचालनालय के फेसबुक पेज एवं यू-ट्यूब चैनल पर किया जाएगा। वर्चुअल योग मैराथन के प्रतिभागी किसी भी स्थान पर समूह में एकत्रित नहीं होंगे। प्रतिभागी घर, पार्क या किसी अन्य सुरक्षित स्थान पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए योगाभ्यास करते हुए अपने फोटो और वीडियो सोशल मीडिया अकाउंट में #yogwithchhattisgarh के साथ शेयर कर सकते हैं।

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,140SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष बनवारी लाल अग्रवाल को दी श्रद्धांजलि

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष बनवारी लाल अग्रवाल को दी श्रद्धांजलि नमस्ते कोरबा :- छत्तीसगढ़ शासन...

More Articles Like This

- Advertisement -