Thursday, July 31, 2025

*सोनी टीवी के नए सिंगिंग शो के फाइनल ऑडिशन में स्वामी आत्मानंद पंप हाउस की छात्रा*

Must Read

नमस्ते कोरबा :-: पावर सिटी की होनहार बिटिया शिवानी सरकार सोनी टीवी के नए सिंगिंग शो में शामिल होने से बस एक कदम दूर है, दो चरणों में अपने उम्दा गायकी के बदौलत उन्होंने फाइनल ऑडिशन में अपनी जगह बना ली है जो कि मुंबई में आयोजित हो रहा है, फाइनल ऑडिशन में अपने सुरों का जादू बिखेरने में शिवानी सरकार कामयाब होती है तो सुपर स्टार सिंगिंग सीजन 2 मैं उनके नगमा से सारी दुनिया झूमते दिखेगी पंप हाउस कॉलोनी स्थित अपने मामा जी विकास पटनायक के घर रहकर पढ़ाई कर रही शिवानी सरकार स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय पंप हाउस में कक्षा दसवीं की छात्रा है जिनका चयन सोनी टीवी के नए सिंगिंग शो के लिए चल रही चयन प्रक्रिया के अंतिम ऑडिशन में हुआ है इंडियन आइडल की समाप्ति के बाद सोनी टीवी अपने नए सिंगिंग शो की तैयारियों में जुटा हुआ है जिसके लिए यह ऑडिशन लिए जा रहे हैं इस शो में 15 साल से कम उम्र के बच्चे अपने सिंगिंग टैलेंट को दिखाते हुए नजर आएंगे,

*प्राचार्य व एल्डरमैन किया सहयोग*परिवार वह दोस्त ही नहीं स्कूल के शिक्षक और सहपाठी भी शिवानी के हुनर के कायल है, स्कूल के प्राचार्य विवेक लांडे को शिवानी के संगीत स्पर्धा में चुने जाने की जानकारी हुई तो उन्होंने भी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्रोत्साहित किया, उन्होंने यह जानकारी एल्डरमैन एस मूर्ति से भी शेयर किया जिनके द्वारा 26 जनवरी को स्कूल प्रांगण में ध्वजारोहण के पश्चात मुंबई जाने के लिए 2100 एवं प्राचार्य विवेक लांडे के द्वारा 5 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि के रूप में दिया एवं उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,850SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

कोरबा ब्रेकिंग : कुएं की मिट्टी ने छीना पूरा परिवार,27 घंटे की रेस्क्यू के बाद तीन शव बरामद, देखें वीडियो

कोरबा ब्रेकिंग : कुएं की मिट्टी ने छीना पूरा परिवार,27 घंटे की रेस्क्यू के बाद तीन शव बरामद, देखें...

More Articles Like This

- Advertisement -