Thursday, July 17, 2025

*सुभाष चौक पर ट्रैफिक सिग्नल बना शो पीस,यातायात कर्मी भी रहते है नदारद*

Must Read

नमस्ते कोरबा :-:पुलिस और नगर निगम ने शहर में प्रमुख सड़काें पर आवाजाही करने वाले वाहन चालक समेत अन्य लाेगाें काे बेहतर यातायात व्यवस्था उपलब्ध कराने कई इंतजाम किए हैं।इसमें से एक ट्रैफिक सिग्नल हैं, जाे शहर के चुंनिदा प्रमुख चाैराहाें पर लगाया है। हालांकि यातायात के सबसे ज्यादा दबाव वाले ट्रांसपाेर्टनगर व सीएसईबी चाैक पर ही ट्रैफिक सिग्नल का उपयाेग हाे रहा है। बुधवारी बाजार के पास महाराणा प्रताप चाैक और निहारिका के पास सुभाष चाैक पर लगे ट्रैफिक सिग्नल शाे-पीस बनकर बनकर रह गए हैं,सुबह से लेकर रात तक चाैक पर यातायात का दबाव रहता है। सिग्नल नहीं चलने से चाराें दिशाओं पर चलने वाले वाहन चालक मनमर्जी से गुजर जाते हैं जिससे हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है, शाम के वक्त समस्या और गंभीर हो जाती है जब सड़क के दोनों और लग रहे अघोषित बाजार से आवागमन भी बाधित होता है और सिग्नल ना चालू होने से वाहन चालकों में अफरा-तफरी का माहौल रहता है अगर सुभाष चौक और महाराणा प्रताप चौक पर यातायात कर्मियों की नियमित ड्यूटी लगाई जाए तो कुछ हद तक इस समस्या से निजात पाई जा सकती है, सुभाष चौक से घंटाघर चौक तक शाम के समय जिस प्रकार से यातायात अव्यवस्थित होता है इस मार्ग पर पैदल चलना दूभर हो जाता है सड़क के दोनों किनारे पर ठेला एवं दुकानों के द्वारा सड़क तक सामानों को निकाला जा रहा है गाड़ियों की पार्किंग सड़कों पर हो रही है लेकिन यातायात विभाग के अधिकारी सब कुछ जानते हुए भी अनजान बनकर किसी बड़े दुर्घटना का इंतजार में है

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,820SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

बारिश शुरू होते ही शहर के सड़कों से आने लगी बजरी बाहर,जगह-जगह बने गड्ढे,लोगों को चलना हुआ मुश्किल,नेता लगा रहे हैं एक दूसरे पर...

बारिश शुरू होते ही शहर के सड़कों से आने लगी बजरी बाहर,जगह-जगह बने गड्ढे,लोगों को चलना हुआ मुश्किल,नेता लगा...

More Articles Like This

- Advertisement -