नमस्ते कोरबा :-: जिले से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है जानकारी के मुताबिक पाली थाना अंतर्गत सरायपाली कोयला खदान के समीप निर्मित विद्युत सब स्टेशन में मेंटेनेंस का कार्य चल रहा है, जहां पर भारी मात्रा में कॉपर वायर एवं अन्य सामानों को रखा गया है 22 तारीख की रात्रि 12 से 15 हथियारबंद लोगों के द्वारा सब स्टेशन में धावा बोलकर वहां इआरपी एसोसिएट्स नामक ठेका कंपनी में कार्यरत मजदूरों को बंधक बनाकर लाखों रुपए कीमती कॉपर वायर सहित अन्य सामानों को लूटा गया, लूट की घटना की जानकारी पर दूसरे दिन अधिकारियों ने वहां से बचे हुए सामानों को हटाकर दूसरी जगह रखवा दिया परंतु 23 तारीख की रात्रि फिर से 12 से 15 लोगों ने सभी स्टेशन पर धावा बोलकर पत्थरबाजी करते हुए काफी हंगामा मचाया एवं मजदूरों को बंधक बनाकर उनके द्वारा मारपीट की गई किसी तरह मजदूरों ने अपनी जान बचाई एवं दूसरे दिन पाली थाना पहुंचकर लिखित रिपोर्ट की गई सब स्टेशन में कार्यरत ठेका कंपनी के मालिक राजकुमार जोशी ने बताया कि पूरे मामले की शिकायत में पुलिस में की गई है, सब स्टेशन में हुई घटना में उन्होंने आसपास के लोगों का हाथ होना बताया एवं पुलिस से शीघ्र इस दिशा पर कार्यवाही करने की बात कही है
