नमस्ते कोरबा :- शुक्रवार की देर शाम शारदा विहार के पास एक कार चालक दुर्घटना करके भाग रहा था और उसने आगे जाकर श्वेता नर्सिंग होम के सामने भी एक और एक्सीडेंट किया उसके बाद लोगों का हुजूम इकट्ठा हो गया,इसी बीच कुछ पुलिसवालों ने कार को डीडीएम स्कूल रोड पर स्थिति हनुमान मंदिर के पास खड़ा करवा दिया था,इस घटना के बाद उक्त कार को आज सुबह संदिग्ध हालत में जला पाया गया जब इसकी सूचना सुबह लोगों को लगी तो वहां लोग इकट्ठे हो गए ,कार किसकी है कार को किसने जलाया यह पुलिस जांच के बाद ही स्पष्ट होगा,
*सड़क दुर्घटना में शामिल कार को किया गया संदिग्ध रूप से आग के हवाले* डीडीएम रोड के पास हुई घटना
More Articles Like This
- Advertisement -







