Saturday, November 8, 2025

‘‘शांती हीरो’’ में स्प्लेण्डर+एक्सटेक की भव्य लांचिंग की गई

Must Read

नमस्ते कोरबा :- दुनिया में मोटर सायकल और स्कूटर बनाने वाली नं. 01 कम्पनी हीरो मोटोकार्प ने बुधवार को अपनी प्रतिष्ठित मोटर सायकल स्प्लेण्डर का नया संस्करण, द स्प्लेण्डर+ एक्सटेक लॉच किया। कम्पनी ने आकर्षक और व्यापक उत्पाद पोर्टफोलियो को लेकर अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है। नई हीरो स्प्लेण्डर+ एक्सटेक प्रगतिशील और नई डिजाइन की मोटर सायकल है। कम्पनी उपभोक्ताओं को इस बाइक का प्रयोग रोजाना व्यवहारिक तरीके से करने का ऑफर दे रही है। नई हीरो स्प्लेण्डर+ एक्सटेक तरह तरह के बेमिसाल फीचर्स से लैस है। जिसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ फूल डिजिटल मीटर, कॉल और एस.एम.एस. अलर्ट, आर.टी.एम.आई (रियल टाइम माइलेज इंडिकेटर), लो फ्यूल इंडिकेटर, एलईडी, हाई इंटेंसिटी पोजीशन लैंप (एच.आई.पी.एल.) और विशेष ग्राफिक्स शामील है। इसके अलावा इसमें एक एकीकृत यूएसबी चार्जर के साथ आता है। साइड स्टैण्ड, इंजन फ्रंट ऑफ और हीरो की क्रांतिकारी आई-3एस टेक्नोलॉजी (आइडल स्टॉप स्टार्ट सिस्टम) जैसे फीचर्स के साथ यह नई बाईक लॉच की गई है।जिसमें आज स्थानीय डीलर ‘‘शांती हीरो’’ में स्प्लेण्डर+ एक्सटेक की भव्य लांचिंग की गई। जिसमें मुख्य रूप से डायरेक्टर रिशू अग्रवाल, जी.एम. राहुल डिडवानिया, शोरूम मैनेजर दीपक पाण्डेय, अभिषेक शर्मा एवं समस्त ग्राहक व स्टाफगण की गरिमामय उपस्थिति में सम्पन्न किया गया।

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,180SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

एनएच-130 पर सड़क हादसा : बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार की मौके पर मौत,देखें हादसे का लाइव वीडियो 

एनएच-130 पर सड़क हादसा : बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार की मौके पर मौत,देखें हादसे का लाइव वीडियो नमस्ते...

More Articles Like This

- Advertisement -