
वार्ड 39 के बाल्को के सेक्ट1 शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के सामने वंहा के व्यपारियो के मांग एव्म आम जनता की मांग पर पुराने बैडमिंटन कोड एव्म पार्क को भव्य बनाया जा रहा है उसका सौंदर्यीकरण का कार्य किया जा रहा है जिससे आम जनता एव्म बच्चो को इसका लाभ मिलेगा,यह बाल्को में पहला ऐसा कार्य होगा,,जिससे सभी को फायदा होगा इसका भूमि पूजन- बाल्को के प्रसाशनिक प्रमुख-श्री अवतार सिंह जी,वार्ड के पार्षद-लोकेश चौहान (लुक्की)जी ,मंडल अध्यक्ष-शिवबालक सिंह तोमर जी,पूर्व एल्डरमेन भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष-श्री व्यास मुनि मिश्रा, जी,पूर्व पार्षद-सुधीर शर्मा जी ,द्विज परिवार प्रमुख नरेश तिवारी जी , पूजा अर्चना कर श्रीफल तोड़कर किया गया*बाल्को प्रशानिक प्रमुख अवतार सिंह जी ने कहा कि पार्षद-लोकेश चौहान बाल्को के लोकप्रिय पार्षद है उनका काम हमेसा अच्छा रहता है साथ मे बाल्को हमेसा सामुदायिक कार्यों मे हमेसा सहयोग करता है और हमेसा करता रहेगा, इस पार्क के लिए भरपूर सहयोग का अस्वासन दिया, एव्म राम मंदिर में भी सहयोग की बात की,पार्षद -लोकेश चौहान (लुक्की)ने भी बाल्को प्रबन्धन को धन्यवाद दिया ,और कंहा की बाल्को हमेसा इस तरह के कार्यो को सहयोग करता है एव्म नया एलुमिनियम स्मेल्टर के आने से निश्चित ही स्थानीय लोगो को रोजगार मिलेगा,,पूर्व एल्डरमेन श्री व्यासमुनि मिश्रा जी ने भी कंहा की इस पार्क एव्म बैडमिंटन ग्राउंड बनने से आम जनता ,बड़ो एव्म बच्चो को इसका लाभ मिलेगा ,बैडमिंटन खेलना स्वास्थ के लिए अच्छा होता है मंडल अध्यक्ष शिव बालक सिंह तोमर जी ने कहा की पार्क के बनने से आम जनता को लाभ होगा,एव्म नया प्रॉजेक्ट के आने से बाल्को को प्रंबधन को धयनवाद दिया और कहा कि इसके आने से लोगो को रोजगार मिलेगा एव्म बाल्को के आसपास के विकास होगा,पूर्व पार्षद -सुधीर शर्मा एव्म नरेश तिवारी जी ने भी अपनी बात रखी,,इस सफल कार्यक्रम में प्रमुख रूप से -बाल्को के एसोसिएट मैनेजर श्रीमती प्रियंका तिवारी जी, असिस्टेन्ट मैनेजर श्री चंदन मिश्रा जी ,जिला कार्यसमिति सदस्य-संजय पांडेय जी ,सत्येन्द्र दुबे जी,भाजपा के वरिष्ठ नेता- श्री घनस्याम पटेल जी ,संभू नाथ जी ,जितेंद्र महन्त जी, मो. हुसैन जी ,संजय सिंह जी ,श्रीओमप्रकाश जयसवाल जी,श्री जवाहरलाल पटेल जी ,योगेश पटेल जी,रूपेश सिन्हा जी,होरी लाल जी,श्री टिकेंद्र साहू जी,राजीव सिंह जी ,मनीष पाठक जी,हरिचरण सिंह,हरिहर पटेल जी ,धीरेंद्र सिंह जी,राजदेव सिंह जी, हरिचरण सिंह जी,राजीव रंजन सिंह जी एव्म वार्ड वासी उपस्थ्ति थे,
