
ज्ञात हो कि घटनास्थल गढ़उपरोढ़ा के पहले लगभग 01 किमी रोड से नीचे चट्टान जंगल में मृतक 55 वर्षीय पिता एवं 04 वर्षीय बच्ची का खून से सना हुआ रक्तरंजित शव मिला था। पास ही 16 वर्षीय बालिका बेहोश और घायल अवस्था में मिली थी जिसे तत्काल पुलिस टीम ने जिला चिकित्सालय कोरबा के लिये रवाना किया था। जिला चिकित्सालय पहुंचने पर उक्त बच्ची की मृत्यु हो चुकी थी। उक्त गंभीर अत्यंत संवेदनशील प्रकरण में आरोपी (01) संतराम मंझवार पिता धीरसाय उम्र 45 साल, निवासी ग्राम सतरेंगा (02) अनिल कुमार सारथी पिता भारत साय सारथी उम्र 20 वर्ष निवासी सतरेंगा, (03) उमाशंकर यादव पिता फेकुराम यादव उम्र 21 निवासी सतरेंगा (04) आनंदराम पनिका पिता होरीदास पनिका उम्र 25 साल, निवासी सतरेंगा (65) परदेशी राम पनिका पिता बुधवार दास उम्र 35 साल, निवासी सतरेंगा (06) अब्दुल जब्बार उर्फ विक्की पिता मो इकबाल उम्र 29 साल निवासी संतरेगा, को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की जा रही है।उपरोक्त प्रकरण में अपराध क्रमांक 08/2021 धारा 302,307,376(2)जी,201,120(बी)भादवि अनुसूचित जाति जनजाति निवारण अधिनियम की धारा 3(2)v एवं धारा 4 पाक्सो एक्ट पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया है तथा फोरेंसिक विशेषज्ञ की टीम के द्वारा प्रकरण से संबंधित साक्ष्य एकत्रित किये जा रहे हैं।एडिशनल एसपी कीर्तन राठौर के मार्गदर्शन पर महज 4 घंटे में ही आरोपियों को पकड़ लिया गया जिसमें कोरबा सी एस पी योगेश साहू नगर कोतवाल दुर्गेश शर्मा और एसएस पटेल पुलिस विभाग अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।