Tuesday, November 11, 2025

राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने नागिन भाठा में किया रावण पुतला दहन

Must Read

नमस्ते कोरबा :- प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कोरबा नगर पालिक निगम क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 48 अन्तर्गत नागिन भाठा में आयोजित दशहरा उत्सव के अवसर पर रावण पुतले का दहन किया। इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने उपस्थित जनसमूह को बधाईयां देते हुए कहा कि यह पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक स्वरूप प्रति वर्ष मानाया जाता है। वास्तव में इस उत्सव से हर व्यक्ति को सीख लेने की जरूरत है कि वह स्वयं के भीतर विद्यमान बुराईयों को समाप्त करने का संकल्प ले और समाज को सही दिशा में ले जाने के लिए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करे। रावण पुतला दहन तो एक प्रतीक मात्र है जो सदियों से प्रचलन में है लेकिन वर्तमान परिस्थितियों में सभी को इसके पीछे छिपे हुए संदेशों को आत्मसात करने की आवश्यकता है। रावण पुतला दहन से पहले राजस्व मंत्री ने पहले पूजन विधि को सम्पन्न किया जिसमें अन्य गणमान्य लोग भी शामिल हुए।नागिन भाठा में आयोजित रावण पुतला दहन कार्यक्रम में राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल के साथ कोरबा नगर पालिक निगम के महापौर राजकिशोर प्रसाद, वार्ड क्रमांक 01 पार्षद संतोष राठौर, एल्डरमैन बच्चू लाल मखवानी, राजपूत क्षत्रिय समाज अध्यक्ष अवधेश सिंह, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मस्तूल सिंह कंवर, अंतराम प्रजापति, मनीराम साहू, आशीष अग्रवाल, संजय अग्रवाल, हेमलाल प्रजापति, तारकेश्वरी शर्मा, परमेश्वरी साहू सहित बड़ी संख्या में अन्य स्थानीय गणमान्य नागरिकों के साथ वार्ड के उत्साही युवा, स्त्री-पुरूष एवं बच्चों ने आयोजन में हिस्सा लिया।

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,180SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

सीएसईबी चौक पर अवैध पोस्टरों की दीवार शहरवासी परेशान, हादसे का बढ़ा खतरा

सीएसईबी चौक पर अवैध पोस्टरों की दीवार शहरवासी परेशान, हादसे का बढ़ा खतरा नमस्ते कोरबा :- कोरबा के महत्वपूर्ण सीएसईबी...

More Articles Like This

- Advertisement -