Monday, November 17, 2025

मोती सागरपारा मुक्तिधाम में चोरों का धावा,आधी रात मुक्तिधाम में घुसे 10 से 12 चोर

Must Read

नमस्ते कोरबा :- चोरों के द्वारा अब मुक्तिधाम को भी नहीं छोड़ा जा रहा है यहां से भी जो लोहा मिले उसे चोरी कर बेचने की जुगत में लगे हुए हैं। इसी क्रम में 22 मई की रात कोतवाली थाना अंतर्गत मोती सागरपारा स्थित मुक्ति धाम में रात 11.40 बजे 10 से 12 की संख्या में चोरों के द्वारा धावा बोलकर दाह संस्कार वाले स्थान वाले स्थान में लगाये गए लोहे के चैनलों को काटने का प्रयास किया जा रहा था। इसकी सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस की टीम के साथ मुक्तिधाम का संचालन व देखरेख कर रही संस्था के पदाधिकारी इंजी. राज अग्रवाल,सजन अग्रवाल, बजरंग केडिया, घनश्याम सिंघल, आलोक अग्रवाल रात 12.25 बजे मुक्ति धाम पहुंचे। इनके पहुंचते ही सभी अज्ञात चोर मुक्तिधाम के पीछे हिस्से से नदी पार कर भाग निकले। पुलिस ने घटनास्थल से लोहा काटने में उपयोग आने वाले कई हेक्सा ब्लेड बरामद किया है।

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,180SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

*एस्मा एक्ट लागू, उल्लंघन पर छुरीकला और निरधी केंद्र के समिति प्रबंधकों पर एफआईआर दर्ज*

*एस्मा एक्ट लागू, उल्लंघन पर छुरीकला और निरधी केंद्र के समिति प्रबंधकों पर एफआईआर दर्ज* नमस्ते कोरबा :- जिले में...

More Articles Like This

- Advertisement -