Thursday, July 17, 2025

मुख्यमंत्री के ट्वीट का दिखा असर कोरबा पुलिस आई एक्शन में अवैध रेत का कारोबार करने वालों में मचा हड़कंप

Must Read

नमस्ते कोरबा :-: अवैध रेत के मामले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा ट्वीट कर दिए गए सख्त निर्देश के बाद कोरबा एसपी एक्शन मोड में आ गए हैं। अवैध उत्खनन पर कोरबा पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने सख्त कार्यवाही शुरू कर दिया है। उनके निर्देश पर अलग- अलग थाना क्षेत्रों में की गई कार्यवाही से रेत के चोरों अवैध कारोबारियों में फिलहाल हड़कम्प मच गयी है।पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले में गुंडा बदमाशों एवं अन्य असामाजिक कार्यों में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। 25 जनवरी को रेत तस्कर सह नामजद गुण्डा बदमाश कादिर खान के द्वारा आत्महत्या करने का ड्रामा कर रेत तस्करी पर कार्यवाही के विरुद्ध दबाव बनाने का प्रयास किया गया। एसपी भोजराम पटेल द्वारा इस तरह के रवैये को गंभीरता से लिया जाकर कादिर खान के विरुद्ध सख्त कार्यवाही कर जेल दाखिल करवाया गया ।इसी क्रम में आज सुबह सीएम भूपेश बघेल द्वारा जारी निर्देश उपरांत परिपालन में पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देश पर जिले के अलग-अलग थाना-चौकियों में अवैध रेत परिवहन कर रहे कुल 10 ट्रैक्टरों को पकड़कर जब्ती की गई है। इन्हें विधिवत कार्रवाई हेतु खनिज विभाग को सुपुर्द किया जा रहा है ।पकड़े गए आरोपियों में:-1 – कृष्ण कुमार पटेल पिता तुलसी कुमार पटेल उम्र 19 वर्ष साकिन – ग्राम रोकदा ,थाना उरगा कोरबा2 – राधे लाल पिता स्व सालिक राम अगरिया उम्र 28 पंडरीपानी कोरबा

4 – रवि पिता रमेश पटेल उम्र 30 वर्ष निवासी कपाटगुड़ा इमलीछापर5 – अविनाश केवट पिता बलराम केवट उम्र 35 वर्ष निवासी कपाटगुड़ा इमलीछापर6 – अजय सारथी पिता संतोष सारथी उम्र 28 वर्ष पाड़ीमार डुग्गूपारा बालको7 – ओम प्रकाश कहाँर पिता उमेश राम उम्र 30 वर्ष आज़ाद नगर बालको8 – लक्ष्मण गिरी पिता ईश्वर गिरी उम्र 25 रिसदी थाना रामपुर कोरबा

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,820SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

बारिश शुरू होते ही शहर के सड़कों से आने लगी बजरी बाहर,जगह-जगह बने गड्ढे,लोगों को चलना हुआ मुश्किल,नेता लगा रहे हैं एक दूसरे पर...

बारिश शुरू होते ही शहर के सड़कों से आने लगी बजरी बाहर,जगह-जगह बने गड्ढे,लोगों को चलना हुआ मुश्किल,नेता लगा...

More Articles Like This

- Advertisement -