नमस्ते कोरबा :- महानिर्वाणी अखाड़े के महामंडलेश्वर, दैवीय सम्पद मंडल के प्रमुख परमहंस स्वामी शारदानंद सरस्वती ब्रम्हलीन हो गए. तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में दाखिल कराया गया था जहां रविवार रात करीब 10 बजे उन्होंने आखिरी सांस ली. उन्हें लम्बे वक़्त से हाई डायबिटीज की शिकायत भी थी. यही स्वास्थ्यगत समस्याओ के बाद कुछ दिन पूर्व उन्हें अस्पताल दाखिल कराया गया था. यूपी के मैनपुरी स्थित आश्रम में आज पूरे विधि विधान से उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
स्वामी शारदानंद के निधन की खबर के बाद छत्तीसगढ़ समेत देश भर में फैले उनके अनुयाईयों में शोक की लहर दौड़ गई.बता दे की छग प्रदेश में स्वामी शारदानंद बेहद लोकप्रिय थे. राजनीति, व्यापार और विभिन्न क्षेत्रो से जुड़े दिग्गज उनके अनुयाई थे. उनके मार्गदर्शन में प्रत्येक वर्ष प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर महायज्ञों का आयोजन किया जाता रहा है.
कोरबा के केंदई स्थित आश्रम में उनके मार्गदर्शन और दिशा निर्देश पर हर वर्ष सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाता है जिसमे गरीबजन, आदिवासीजन व वनांचल के जोड़ो का विवाह सम्पन्न कराया जाता है.स्वामी जी के ब्रम्हलीन के समाचार के बाद बड़े पैमाने पर उनके भक्त मैनपुरी स्थित एकसरानंद आश्रम में एकत्रित हो रहे हैं. नगर भर में विग्रह की शोभायात्रा निकाली जा रही हैं. शाम पांच बजे उन्हें आश्रम स्थल पर ही समाधिस्थ किया जाएगा.