नमस्ते कोरबा :- पुलिस कप्तान भोजराम पटेल के निर्देश पर फिर पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक योगेश साहू द्वारा पुलिस अधीक्षक कॉन्फ्रेंस हॉल में जिले के सभी बैंक प्रबंधकों की मीटिंग लेकर बैंकों में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया,बैंकों में स्थित करंसी चेस्ट की स्थिति सीसीटीवी कैमरा, सिक्योरिटी गार्ड एवं अलार्म सिस्टम को ठीक रखने तथा बैंक में कार्यरत सभी कर्मचारियों की पुलिस वेरिफिकेशन की समझाइश दी गई,मीटिंग में शाखा प्रबंधकों को स्थानीय पुलिस से मिलने वाले सहयोग एवं रिस्पांस के बारे में भी जानकारी ली गई,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने सभी शाखा प्रबंधकों को निर्देश दिया कि बैंकों में आने जाने वाले संदिग्ध व्यक्ति पर अपने अधीनस्थों के माध्यम से नजर रखें एवं किसी की गतिविधियां संदेह के दायरे में दिखती है तो तत्काल फोन पर संबंधित पुलिस थाने में सूचना दें आवश्यक होने पर वरिष्ठ अधिकारियों के मोबाइल नंबर से भी संपर्क किया जाना चाहिए,
*बैंकों की सुरक्षा के मद्देनजर बैंक प्रबंधकों की ली गई मीटिंग, सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए गए निर्देश*
More Articles Like This
- Advertisement -







