नमस्ते कोरबा :- शहर की सुंदरता बढ़ाने के नाम पर नगर निगम द्वारा हर वर्ष बड़ी राशि खर्च की जाती है, नगर निगम की इस कोशिश को उस समय धक्का लगता है जब शहर के मुख्य मार्गों में दोनों और बेजा कब्जा धारियों द्वारा गुमटी लगाकर व्यवसाय करते हुए शहर की सुंदरता बिगाड़ी जाती है बुधवारी बाजार से लेकर साकेत भवन तक सड़क के दोनों ओर बेजा कब्जा धारियों को हटा पाना नगर निगम के अधिकारियों के बस के बाहर हो गया है,

आज सुबह घंटाघर ओपन थिएटर के पास दो मोबाइल सामानों के विक्रेता आपस में उलझ पड़े झगड़ा बढ़ता देख लोगों ने डायल 112 एवं नगर निगम को खबर दिया जिस पर अधिकारियों ने आकर झगड़ा कर रहे व्यवसायियों को समझाया, एवं नगर निगम के अधिकारियों द्वारा अतिक्रमण हटाने के नाम पर केवल खानापूर्ति करते हुए उन्हें सड़क से अपनी दुकाने पीछे हटाने को कहां गया, जिस पर सभी व्यवसाई तैयार हो गए और अपनी दुकानें पीछे हटा ली, आपको बता दें कि कुछ दिन पूर्व यहां पर व्यवसायियों में जमकर हाथापाई हुई थी जगह पर

अब यहां यह सवाल उठता है कि आखिर नगर निगम के द्वारा इन अतिक्रमणकारियों पर पूर्ण रूप से हटाने की कार्यवाही क्यों नहीं की जाती है, आपको बता दें कि निहारिका स्मृति उद्यान के सामने नगर निगम ने एक बड़ा क्षेत्र गाड़ियों की पार्किंग के लिए रखा था जिस पर अब अतिक्रमणकारियों का का पूर्ण रूप से कब्जा हो गया है, वर्तमान में नवरात्रि का पर्व चल रहा है शाम होते ही सड़कों पर भीड़ उमड़ रही है लेकिन सड़क के दोनों ओर अवैध दुकानें संचालित होने से लोगों को गाड़ी पार्किंग की समस्या उत्पन्न हो रही है और दुर्घटना की आशंका बनी रहती है,