Sunday, July 13, 2025

फोरलेन सड़क की लंबाई एवं चौड़ाई को कम करने के लिए स्थानीय व्यवसायियों ने नगर निगम आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

Must Read
नमस्ते कोरबा : फोरलेन सड़क की चौड़ाई और लंबाई कम करने की मांग को लेकर स्थानीय व्यवसायियों ने मोर्चा खोलते हुए नगर पालिक निगम के आयुक्त को ज्ञापन सौंपा है। फोरलेन सड़क निर्माण से शिव मंदिर विकास नगर कुचैना मोड़ से इमली छापर तक दुकान व मकान प्रभावित हो रहे हैं। सड़क चौड़ीकरण से दुकान और व्यवसायियों का मकान भी प्रभावित हो रही है। व्यापारियों के समक्ष रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न होगी साथ ही उनके सर पर छत भी नहीं रहेगी जिसे देखते हुए वार्ड क्रमांक 58 के पार्षद बसंत चंदा के नेतृत्व में व्यवसायियों ने निगमायुक्त से आज मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा है।
ज्ञापन के तहत व्यवसायियों ने शिव मंदिर विकास नगर कुचैना मोड़ से इमली छापर तक सड़क की चौड़ाई व लंबाई कम करने की मांग किया है। व्यवसायियों का कहना है कि उनके द्वारा 35 वर्षों से निगम को संपत्ति कर दिया जा रहा है जिसे देखते हुए आयुक्त के माध्यम से प्रभावित व्यवसायियों को मकान व दुकान हटाने का पत्र भेजा गया है। आयुक्त की यह कार्यवाही अनुचित है। व्यवसायियों ने यह भी कहा है कि सड़क की चौड़ाई व लंबाई कम करने के बाद जो दुकान व मकान प्रभावित हो रहे हैं उन्हें समुचित मुआवजा दिया जाना चाहिए।
- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,810SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

बांकीमोगरा क्षेत्र में विशाल काय अजगर का रेस्क्यु, गुस्से में लगातार हमला करता दिखा अजगर

बांकीमोगरा क्षेत्र में विशाल काय अजगर का रेस्क्यु, गुस्से में लगातार हमला करता दिखा अजगर नमस्ते कोरबा :- कोरबा जिले...

More Articles Like This

- Advertisement -