नमस्ते कोरबा :- प्राथमिक शाला इमली छापर की शिक्षिका का अन्य स्कूल में स्थानांतरण ना करने हेतु शिक्षा शाला समिति एवं स्कूल में अध्ययनरत बच्चों के पालको ने कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंप कर शिक्षिका शमा नसरीन का स्थानांतरण अन्य स्कूल में ना करने का निवेदन किया है,पालको ने बताया कि शिक्षिका विगत 16 वर्षों से इमली छापर स्कूल में बच्चों को पढ़ा रही है और जो काफी व्यवहार कुशल भी है जिससे प्राइवेट स्कूल के बच्चे भी प्राथमिक स्कूल इमली छप्पर में दाखिला लिया है,इसलिए समस्त इमली छापर वासी और शाला समिति की तरफ से निवेदन है कि शिक्षिका शमा नसरीन को उक्त विद्यालय में ही प्रमोशन देकर विश्वविद्यालय में अध्यापन कराने का कार्य दिया जाए,
