Friday, July 18, 2025

पुलिस दे रही साइबर अपराधों की जानकारी कोयलांचल कोरबा दीपिका में चलाया गया जागरुकता अभियान

Must Read

नमस्ते कोरबा

पुलिस दे रही साइबर अपराधों की जानकारी,कोयलांचल दीपका में चलाया गया जागरुकता अभियान।अलग-अलग तौर-तरीके अपनाने के साथ दूर-दराज में बैठे ठगों के द्वारा लोगों से ठगी की जा रही हैं ऐसी घटनाओं में लोगों को हजारों और लाखों की चपत लगना जारी है कभी कर्ज दिलाने के नाम पर ठगी की जा रही है तो कभी लॉटरी लगने के नाम पर इसके अलावा और भी कई रास्ते ठगों ने बना रखे हैं लोगों को झांसा देने के साथ उनकी जेब ढीली की जा रही है साइबर अपराध की दरों में बढ़ोतरी होने के साथ नियंत्रण के लिए पुलिस ने अभियान शुरू किया है कोयलांचल दीपका में छोटी फिल्म दिखा कर लोगों को जागरूक करने की कोशिश की जा रही है इसके माध्यम से बताया जा रहा है कि ठगी होती किस प्रकार से हैं और लोगों को इनसे बचने के लिए किस तरह की सावधानी बरतनी चाहिए कोयलांचल में इस अभियान की प्रगति जानने और लोगों को जरूरी जानकारी देने के लिए डीएसपी रामगोपाल करियारे और दीपिका की आई हरीश टांडेकरडे रहे।डीएसपी ने बताया कि साइबर अपराध आज के दौर में सबसे बड़ी चुनौती है लोगों को ऐसी घटनाओं से बचने के लिए सतर्क रहने की आवश्यकता है
पुलिस ने कोरबा जिले में खास तौर पर इस अभियान के लिए शहरी क्षेत्र और कोलफील्ड्स को चुना है इसके पीछे अपने विशेष कारण है याद रहे बीते दिनों दीपिका थाना क्षेत्र के अंतर्गत ही एसईसीएल के पूर्व कर्मचारी भगवान सिंह के साथ 3800000 की ठगी की गई थी इस घटना को अंजाम देने का काम राजस्थान के मेवाती गिरोह ने किया था 1 महीने तक फील्ड वर्क करने के साथ पुलिस ने सचिन चौधरी और उसके एक साथी को राजस्थान के अलवर जिले से गिरफ्तार किया सरगना और अन्य सदस्यों की तलाश अभी भी जारी है इसके लिए पुलिस की टीम अलवर और आसपास में अपना काम कर रही है।

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,820SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

*कोरबा को मिला अपना ‘एम्स’, मीना जैन मेमोरियल हॉस्पिटल से स्वास्थ्य सेवाओं में ऐतिहासिक क्रांति*

*कोरबा को मिला अपना ‘एम्स’, मीना जैन मेमोरियल हॉस्पिटल से स्वास्थ्य सेवाओं में ऐतिहासिक क्रांति* *100 बेड, 22 ICU, 24x7...

More Articles Like This

- Advertisement -