
नमस्ते कोरबा :- कोरबा के मानिकपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत पंडित रविशंकर शुक्ला नगर में सोमवार को दोपहर हुए हादसे में एक सफाई कर्मचारी महिला और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इस दुर्घटना को कार चालक ने अंजाम दिया जो काफी तेज रफ्तार में था । दुर्घटना के बाद वह फरार हो गया। बताया गया कि कार की टक्कर से सफाई कर्मचारी कलावती और एक्टिवा में सवार एक व्यक्ति घायल हुए है। इस रास्ते से गुजर रहे लोगों ने नेशनल एंबुलेंस सर्विस को सूचना दी। जिसके बाद दोनों पीड़ितों को 108 संजीवनी के जरिए अस्पताल भिजवाया गया। कोरबा के जिला अस्पताल में पीड़ितों का उपचार चल रहा है। मानिकपुर पुलिस ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी कैमरे से दुर्घटना करने वाले कार चालक की खोजबीन की जा रही है।
कॉलोनी वासियों ने इस मार्ग पर गति अवरोधक बनाने की मांग की है जिससे कि बेलगाम दौड़ रहे वाहनों पर कुछ हद तक रोक लग सकेगी, आपको बता दें कि कुछ माह पूर्व इसी मार्ग पर एक युवती असमय ही सड़क दुर्घटना में मृत्यु को प्राप्त हुई थी, वह सड़क दुर्घटना भी इतनी भयंकर थी कि दूसरे दिन पूरा नगर निगम अमला महापौर के साथ घटनास्थल पर पहुंचा था और महापौर ने तत्काल उस जगह पर गति अवरोधक बनाने के निर्देश दिए थे जो आज पर्यंत तक नहीं बने हैं,