नमस्ते कोरबा :- पंडित रविशंकर शुक्ल नगर के सार्वजनिक गरबा उत्सव समिति द्वारा प्रथम वर्ष में आयोजित डांडिया गरबा उत्सव में दूसरे दिन के कार्यक्रम में अप्रत्याशित भीड़ उमड़ी जिसमें माता के भक्तों में समिति द्वारा प्रायोजित प्रथम इनाम के रूप में इलेक्ट्रिक स्कूटी पाने की होड़ लगी रही,

दूसरे दिन के कार्यक्रम में डांडिया मैदान लगभग पूरा भर गया समिति द्वारा सभी प्रतिभागियों को बैच प्रदान किया जा रहा है, जिससे कि कार्यक्रम के अंत में पुरस्कार वितरण करने में किसी प्रकार की परेशानी ना हो आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि नवरात्रि के अंतिम दिवस प्रथम पुरस्कार के रुप में यह इलेक्ट्रिक स्कूटी प्रदान की जाएगी जिसके लिए क्या बच्चे-बड़े,एवं कॉलोनी की महिलाएं आयोजन समिति द्वारा निर्धारित किए गए ड्रेस कोड में उपस्थित होकर गरबा डांडिया कार्यक्रम में सम्मिलित हो रही है,,

समिति के द्वारा प्रतिदिन डांडिया के दौरान सर्वश्रेष्ठ 40 प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जा रहा है वही विभिन्न आयोजकों द्वारा अनेकों पुरस्कार भी दिया जा रहा है, इतना ही नहीं आयोजन समिति के द्वारा केवल डांडिया करने वाले प्रतिभागियों के लिए नहीं देखने वालों के लिए भी पुरस्कार की घोषणा की गई है कार्यक्रम के अंत में डांडिया देखने वाले दर्शकों में से सर्वश्रेष्ठ कपल को भी पुरस्कृत किया जा रहा है, आयोजन समिति के सदस्यों ने कोरबा के लोगों से अधिक से अधिक संख्या में पंडित रविशंकर शुक्ल नगर वार्ड क्रमांक 23 के डांडिया गरबा उत्सव समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होने की अपील की है,
