नमस्ते कोरबा :- लगभग सप्ताह भर से अधिक हो चुके हड़ताल में अभी भी सरकार के साथ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन संघ का गतिरोध बरकरार है और कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन के बैनर तले कर्मचारी दो सूत्रीय मांगों को लेकर धरना स्थल पर डटे रहे। केंद्र के समान 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता और गृह भाड़ा भत्ता की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी भी की। सोमवार को कर्मचारियों ने धरना स्थल से कोसाबाड़ी चौक तक मानव श्रृंखला बनाकर अपना विरोध जताया। कर्मचारियों का कहना है कि जब तक मांग पूरी नहीं हो जाती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

हड़ताल में शामिल महिलाओं ने भरी हुंकार – आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन संघ के बैनर तले हड़ताल चल रही है उसमें बड़ी संख्या में विभिन्न विभागों में कार्यरत महिलाएं भी शामिल हैं, कल छत्तीसगढ़ का पारंपरिक त्यौहार हरितालिका तीज है जिसे छत्तीसगढ़ में हर वर्ग की महिलाएं मनाती है, हड़ताल में शामिल महिलाओं ने कहां की जब तक सरकार हमारी मांगे पूरी नहीं करती है तब तक हमारे तीज त्योहार सभी पंडाल में मनाएंगे, महिलाओं ने एक स्वर में कहा कि ना मायके जाएंगे ना ससुराल जाएंगे,तीजा पंडाल पर ही मनाएंगे
