नमस्ते कोरबा :-: आज नगर पालिक निगम के साकेत भवन में पहुंचकर एल्डरमैनो ने आयुक्त से मुलाकात किया सबसे पहले नव पदस्थ आयुक्त को पदभार ग्रहण करने की शुभकामना एवं बधाई देते हुए निगम में व्याप्त विभागीय तकनीकी समस्याओं से अवगत कराया एवं साथ ही एल्डरमैन एवं पार्षदों के फंड को लेकर आ रही समस्याओं सहित निगम क्षेत्र के विकास कार्यों से संबंधित चर्चा की,इस अवसर पर एल्डरमैन संगीता सक्सेना,रूपा मिश्रा एस मूर्ति,मनीराम साहू,पुराण दास महंत,आरिफ खान परमानंद सिंह गीता गभेल,आशीष अग्रवाल,पार्षद अनुज जायसवाल भी उपस्थित रहे
More Articles Like This
- Advertisement -