नमस्ते कोरबा :- कोरबा पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के नेतृत्व में कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत कई अच्छे कार्य किए जा रहे हैं, इसके माध्यम से जिला पुलिस को नई पहचान तो मिल ही रही है साथ में आम जनों के साथ मित्रवत रिश्ता भी कायम हो रहा है,इस कड़ी में मानिकपुर चौकी प्रभारी द्वारा कमजोर परिवार के दो होनहार बच्चों को स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम विद्यालय में दाखिला दिलवाने का प्रयास किया जा रहा है,दरअसल मानिकपुर चौकी के सामने नगर निगम के द्वारा एक प्याऊ लगाया गया था जहां एक गरीब मां और उसके दो बच्चे आने जाने वाले प्यास से बेहाल राहगीरों को पानी पिलाकर अपना भरण पोषण कर रहे थे,
चौकी प्रभारी लल्लन पटेल ने बताया कि दोनों बच्चे अपनी मां के साथ प्याऊ में आने जाने वाले राहगीरों को पानी पिलाते थे और चौकी परिसर में भी उनका आना-जाना था, जब मेरे द्वारा बच्चों से उनकी पढ़ाई के बारे में पूछा गया तो उन्होंने स्कूल की फीस जमा ना होने की बात बताई जिस पर हमारे द्वारा इन बच्चों की स्कूल की फीस जमा कर इन्हें स्वामी आत्मानंद हिंदी मीडियम स्कूल में दाखिला दिलाने का प्रयास किया जा रहा है,
आपको बता दें कि इन बच्चों के सिर पर पिता का साया पहले ही उठ चुका है जब मानिकपुर चौकी प्रभारी द्वारा फीस के लिए सहायता कर उनके पढ़ाई की राह आसान बनाई गई तो अपने दिल के टुकड़ों के लिए पुलिस की इस अनुकरणीय पहल से अभिभूत हुई इस मां ने अपने आंसुओं को थामते हुए पुलिस का आभार जताया,
मानिकपुर चौकी प्रभारी द्वारा पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के *मुस्कान के साथ सेवा* मंत्र को सार्थक करता हुआ यह प्रयास शहर में आम जनों के बीच चर्चा का विषय बना और लोगों ने मुक्त कंठ से मानिकपुर प्रभारी की प्रशंसा की,







