Sunday, July 13, 2025

नगर निगम आयुक्त और अपर कलेक्टर ने लगवाया कोरोना वैक्सीन जिले में अब तक नौ हजार 545 लोगों को लगा टीका

Must Read
नमस्ते कोरबा ::कोरबा जिले में कोरोना से लड़ने वाले फ्रंटलाइन वाॅरियर्स को टीका लगाने का काम तेजी से किया जा रहा है। जिले में अभी तक नौ हजार 545 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है। आज नगर निगम के आयुक्त श्री एस. जयवर्धन और अपर कलेक्टर श्रीमती प्रियंका महोबिया ने अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ जिला अस्पताल के टीकाकरण केन्द्र में कोरोना का टीका लगवाया। टीकाकरण के बाद दोनो प्रशासनिक अधिकारियों को आधे घण्टे तक विशेष निगरानी में रखा गया। टीकाकरण के बाद किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होने पर उन्हंे घरों के लिए रवाना कर दिया गया। साथ ही डाॅक्टरों ने आने वाले दिनों में रखी जाने वाली सावधानियों की जानकारी भी दी। किसी भी तरह की असामान्य स्थिति या स्वास्थ्य खराब होने जैसी हालत में तत्काल चिकित्सकों से संपर्क करने की सलाह भी अधिकारियों को दी गई। राज्य शासन एवं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के निर्देशानुसार कोरोना का टीका सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं जैसे फ्रंटलाइन कोरोना वाॅरियर्स को लगाया गया है। अब प्रशासनिक अधिकारियों को भी टीका लगाया जा रहा है।
जिले के टीकाकरण प्रभारी डाॅ. कुमार पुष्पेश ने बताया कि कोरबा जिले में अभी तक नौ हजार 545 कोरोना वाॅरियर्स का टीकाकरण पूरा हो गया है। उन्होंने बताया कि टीका लगने के बाद अभी तक किसी भी कोरोना वाॅरियर्स में कोई भी प्रतिकूल लक्षण या परेशानी सामने नहीं आई है। टीका लगने के बाद कुछ समय के लिए बुखार आना या सिर दर्द होना सामान्य प्रक्रिया है। ऐसा होने से यह तय हो जाता है कि टीका अपना प्रभाव दिखा रहा है और आगे वह व्यक्ति का कोरोना संक्रमण से पूरी तरह बचाव करेगा।
- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,810SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

बांकीमोगरा क्षेत्र में विशाल काय अजगर का रेस्क्यु, गुस्से में लगातार हमला करता दिखा अजगर

बांकीमोगरा क्षेत्र में विशाल काय अजगर का रेस्क्यु, गुस्से में लगातार हमला करता दिखा अजगर नमस्ते कोरबा :- कोरबा जिले...

More Articles Like This

- Advertisement -