नमस्ते कोरबा :- छोटी दीपावली कहे जाने वाले धरतेरस पर शनिवार व रविवार को वर्ष का सबसे बड़ा कारोबार करने के लिए शहर का बाजार सज-धजकर तैयार है। कोरोनाकाल के बाद लौटी रौनक पर बाजार में अबुझ मुहूर्त की खरीदारी करने लोगों में इस बार खासा उत्साह देखने को मिलेगा।निजी व सार्वजनिक क्षेत्र में काम करने वालों को मिले बोनस का एक बड़ा हिस्सा आटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक एवं ज्वेलरी बाजार में उतरेगा और करोड़ों की धनवर्षा होगी।धनतेरस पर होने वाली खरीदारी के लिहाज से देखा जाए तो सर्वाधिक कारोबार वाहनों का होता है। मिडिल क्लास से लेकर उच्च वर्ग में कार व बाइक की अधिक खरीदारी दर्ज की जाती है। इस सीजन लगभग 1700 कारों की बुकिंग हुई, वहीं टू व्हीलर के भी करीब ढाई से तीन हजार हजार ग्राहक तैयारी में हैं।

चार पहिया वाहनों के लिए कृष्णा हुंडई, महिन्द्रा आॅटो सेंटर, मारुति सुजूकी व टाटा के शो रूम के स्थानीय डीलरों ने पूरी तरह से तैयारी कर रखी है। वहीं दोपहिया वाहनों के लिए तिरुपति बजाज, सुजुकी, हीरो, होंडा, टीवीएस के खरीदारों के लिए शो रूम में तैयारियां कर ली गई हैं। वाहन के साथ ज्वेलरी, इलेक्ट्रानिक्स, कपड़ा, मोबाइल, बर्तन आदि के मार्केट भी सजे हुए हैं। व्यवसायियों ने यहां के लोगों को बाजार में लुभाने तरह तरह के इंतजाम किए हैं। यहां के अधिकारियों, कर्मचारियों में बंटे बोनस को देखते हुए धनतेरस पर लगभग सवा सौ करोड़ से अधिक धन की बारिश बाजार में होने की उम्मीद की जा रही है।