Friday, July 18, 2025

दीपावली के दिन कोरबा में वायु प्रदूषण पहुंचा उच्च स्तर पर

Must Read
NAMASTE KORBA NEWS: कोरबा मे प्रदूषण के स्तर को जांचने के लिए कोरबा कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल के दिशा निर्देश अनुसार पर्यावरण विभाग ने शहर के 4 स्थानों पर दीपावली से 1 सप्ताह पूर्व वायु प्रदूषण मापक यंत्र लगाया था जिसका डाटा आज जारी किया गया पर्यावरण विभाग के अनुसार वायु गुणवत्ता पटाखों की वजह से कुछ हद तक खराब हुई राज्य सरकार के द्वारा दिवाली की रात 8:00 से लेकर 10:00 तक कम तीव्रता वाले पटाखे फोड़ने के निर्देश दिए गए थे इसे लेकर पर्यावरण विभाग ने भी लोगों से अपील किया था लेकिन शहर में इसका कोई असर देखने को नहीं मिला शहर के अधिकांश हिस्सों में जमकर तेजआवाज वाले पटाखों की आतिशबाजी होती रही इसका दुष्प्रभाव पर्यावरण में भी साथ मैं देखने को मिला वहीं एयर क्वालिटी इंडेक्स दीपावली की रात गीतांजलि भवन के आसपास रेसिपिरेबल सस्पेंडेड पर्टिकुलर मटेरियल आर एस पीएम -10 का स्तर पहले से बड़ा है पर्यावरण क्षेत्र के जानकारों का कहना है कि सामान्य तौर पर हवा में पीएम 2.5 के मात्रा 60 वा पीएम 10 की मात्रा 100 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर तक होने पर ही हवा को सांस लेने के लिए ठीक माना जाता है इससे अधिक होने पर लोगों को दिक्कत होती है पर्यावरण विभाग मान रहा है पटाखों के कारण प्रदूषण का स्तर कुछ हद तक बढ़ा है
9/11/2020 PM 10 प्रगति नगर 30 गीतांजलि भवन 49 आईटीआई रामपुर 41 तहसील ऑफिस 37:
AQI Of korba 14.11.2020
गीतांजलि भवन 118 प्रगति नगर 74 आईटीआई रामपुर 109 तहसील ऑफिस 91
- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,820SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

*वेदांता समूह की रेटिंग्स को क्रिसिल और आईसीआरए ने रखा बरकरार*

*वेदांता समूह की रेटिंग्स को क्रिसिल और आईसीआरए ने रखा बरकरार* नमस्ते कोरबा : भारत की प्रमुख क्रेडिट रेटिंग एजेंसी,...

More Articles Like This

- Advertisement -