
नमस्ते कोरबा :- दादर खुर्द से रविशंकर शुक्ला नगर मुख्य मार्ग पर बीते साल बनी सड़क पर गड्ढे बन गए हैं, यह गड्ढे सड़क किनारे बने एक मकान का पानी लगातार बहाए जाने एवं वाहनों के दबाव से बने हैं. आने वाले दिनों में मानसून की सक्रियता बढ़ जाएगी जिससे इस सड़क की दुर्दशा होनी तय है,बरसात के दिनों में भी भारी बारिश होने पर दादर खुर्द का यह क्षेत्र मुख्य मार्ग से कट जाता है. क्षेत्र की सड़क की दुर्दशा का प्रमुख कारण मुख्य मार्ग पर निर्मित मकान से निकल रहे गंदे पानी को भी ठहराया जा रहा है,निर्मित मकान में पानी की उचित निकासी ना होने की वजह से पूरा पानी मुख्य मार्ग पर बह रहा है जिससे सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं और आए दिन दुर्घटना हो रही है, दादर खुर्द ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष कृष्णा द्विवेदी इस पर रोक लगाने की मांग नगर निगम में कई बार कर चुके हैं,उन्होंने बताया कि इसकी शिकायत कलेक्टर जनदर्शन में करने के बाद बुधवार को विद्युत गृह स्कूल में आयोजित समाधान शिविर में भी लिखित में किए हैं,लेकिन अभी तक इसका कोई उचित समाधान नहीं निकला कृष्णा द्विवेदी ने बताया कि नगर निगम के जोन प्रभारी से पूछने पर वह केवल नोटिस देने की बात कह रहे हैं, उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों पर आरोप भी लगाया कि अगर किसी गरीब की झोपड़ी तोड़नी हो तो नगर निगम का अमला तत्काल सक्रिय हो जाता है और जनहित के कार्यों के लिए केवल नोटिस दी जा रही है, कृष्णा द्विवेदी ने जिला कलेक्टर रानू साहू एवं नगर निगम आयुक्त से इस मार्ग का निरीक्षण कर इस पर उचित कार्यवाही करने का अपील किया है जिससे कि आगामी बरसात के दिनों में दादर खुर्द के लोगों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े, उन्होंने यह भी कहा कि अगर जल्द से जल्द इस मार्ग को सुधारा नहीं जाता है तो दादर खुर्द ग्राम विकास समिति के लोगो के साथ इस मार्ग पर धरने पर बैठेंगे,







