मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी को पत्र लिखकर किसानों और छत्तीसगढ़ के नागरिकों को पेट्रोल-डीजल की कमी से हो रही समस्या से अवगत कराते हुए छत्तीसगढ़ में स्थित सभी पेट्रोलियम कंपनियों के डिपो में पेट्रोल-डीजल की नियमित सप्लाई हेतु किया आग्रह।

अपने पत्र में मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ कृषि प्रधान राज्य है आगामी मानसून को देखते हुए किसानों को डीजल नहीं मिल पाने से खेती के कार्य करने में दिक्कत हो रही है, जिससे कृषि कार्य पिछड़ जाएगा आम जनता को आर्थिक बोझ उठाना पड़ेगा, उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान पेट्रोलियम के 750 आउटलेट छत्तीसगढ़ में है जिसमें कई दिनों से पेट्रोल-डीजल की सप्लाई नहीं होने से कई दिन बंद रहते हैं, जिससे छत्तीसगढ़ की जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है इन सभी चीजों को मध्य नजर रखते हुए आपसे अनुरोध है छत्तीसगढ़ में डीजल पेट्रोल की सप्लाई निर्बाध रूप से जारी रखें,







