शिक्षा बच्चों का मौलिक अधिकार, बंद करो शिक्षा का व्यापार, कोरबा पैरंट्स एसोसिएशन ने घण्टा घर के पास अनशन और धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। पैरंट्स एसोसिएशन के बैनर तले सुबह से ही एकत्रित होने लगे और अपनी मांगों को पूरा करने धरने पर बैठ गए। पैरंट्स एसोसिएशन के सदस्यों की माने तो निजी स्कूल की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही है इसे लेकर जिला प्रशासन को कई बार पत्राचार किया गया लेकिन उसके बाद भी वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। इस पर अंकुश लगाने एक दिवसीय अनशन और धरना प्रदर्शन की सूचना दे कर अनशन शुरू कर दिया है।